Viral Video: एक बार फिर बाइक पर रोमांस! 'चलती बाइक पर युवक-युवती कर रहे थे...', वीडियो वायरल होने पर कटा चालान
आजकल बाइक चलाते हुए युवाओं और युवतियों की वीडियो खूब वायरल हो रही हैं जिसमें बाइक चला रहे युवक के आगे युवती पेट्रोल टंकी पर बैठी रहती है और दोनों रोमांस करते हुए नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवक और युवती बाइक पर सवार होकर नेशनल हाइवे पर जा रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Thu, 09 Nov 2023 05:28 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, रायपुर। आजकल बाइक चलाते हुए युवाओं और युवतियों की वीडियो खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें बाइक चला रहे युवक के आगे युवती पेट्रोल टंकी पर बैठी रहती है और दोनों रोमांस करते हुए नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक और युवती बाइक पर सवार होकर नेशनल हाइवे पर जा रहे हैं।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बाइक चला रहा है और वह सिर पर हेलमेट नहीं पहने हुए है। वहीं, युवती लड़के के आगे बाइक की टंकी पर बैठकर रोमांस करती हुई नजर आ रही है। इसी दौरान पीछे चल रहे राहगीरों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जोकि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने युवक पर भारी जुर्माना लगाया
नेशनल हाइवे पर लापरवाही पूर्वक बाइक चलाना खुद की जान को जोखिम में डालने के बराबर है। इसलिए वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने जांच की और युवक के खिलाफ कार्रवाई की है। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने और लापरवाही पूर्वक बाइक चलाने के लिए युवक पर 4 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन करे!
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) November 9, 2023
.
.
. #raipurpolice #raipurtrafficpolice #trafficrules #police #chhattisgarhpolice pic.twitter.com/Ok4zAUov7u
युवक ने पुलिस के सामने अपनी गलती मानी
कार्रवाई करने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने युवक का वीडियो बनाया, जिसमें वह यातायात नियमों का उल्लंघन करने और लापरवाही पूर्वक बाइक चलाने की अपनी गलती मान रहा है। इसके साथ ही युवक ने लोगों से इस तरह की गलती नहीं दोहराने की अपील की। ट्रैफिक पुलिस ने इस वीडियो अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है और लिखा है कि गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें।
इसके अलावा पुलिस ने युवक की फोटो डालकर कहा है, "ये रिस्क हाय बैठे बिठाए चालान कटाए।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।