'कल रात आया एक चोर...' महिला को हुई भनक तो वाशिंग मशीन में छिपाए गहने; शातिर चोर ने किया हाथ साफ
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र से बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। यहां एक बैंक कर्मचारी के घर पर चोरी हुई है। प्रार्थी सत्यनारायण पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई।बता दें कि सत्यनारायण पांडेय बैंक आफ बड़ौदा में कलेक्शन का काम करते है। शिकायत मिलने पर करापारा थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें एक संदिग्ध गली से गुजरते हुए कैमरे में कैद हुआ है।
जागरण न्यूज नेटवर्क, रायपुर। Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र से बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। यहां एक बैंक कर्मचारी के घर पर चोरी हुई है। इस मामले में प्रार्थी सत्यनारायण पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई।
दरसअल, शनिवार की रात पीड़ित पांडेय और उनका परिवार सो रहा था। लगभग तीन बजे उन्हें कुछ आवाजें सुनाई दी, जिससे उनकी नींद खुल गई। उठकर देखा तो उनका बिस्तर पर पड़ा फोन गायब था। पांडेय को संदेह हुआ और उन्होंने घर की जांच शुरू कर दी। इस दौरान उन्हें एक कमरे का ताला खुला हुआ मिला। चोरी के डर से पांडेय की पत्नी ने अपने गहने वाशिंग मशीन में छिपा दिए।
चोर था काफी होशियार
हालांकि, चोर इतना होशियार था की उसे इस बात की भनक लग गई और उसने वाशिंग मशीन में रखे गहने भी चोरी कर लिए। इसके अलावा चोर ने पर्स में रखे दो जोड़ी सोने के झुमके, एक जोड़ी सोने का हार, एक मंगलसूत्र और एक फोन लेकर फरार हो गया।बता दें कि सत्यनारायण पांडेय बैंक आफ बड़ौदा में कलेक्शन का काम करते है। शिकायत मिलने पर करापारा थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक संदिग्ध गली से गुजरते हुए कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस ने उसी के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Crime: 'तू मेरी प्रेमिका है, तेरे ऊपर...', नए प्रेमी के साथ घूम रही लड़की को Ex BF ने घोंपा चाकू
यह भी पढ़ें: CG News: जेल में आरोपितों को दी जा रही थी VIP सेवा, DIG समेत छह अधिकारियों पर हुई कार्रवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।