Chhattisgarh: बलिदानी की पत्नी के खाते से रिश्तेदारों ने निकाले 50 लाख, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बलिदानी की अशिक्षित पत्नी के खाते से उसके रिश्तेदारों ने ही 50 लाख रुपये की राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिया। शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपितों मनोज गोटे व उसक पत्नी मनीषा गोटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बलिदानी की पत्नी अड़मे सोढ़ी ने बताया कि उनके पति सनकू सोढ़ी मुठभेड़ में बलिदान हो गए थे।
जेएनएन, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बलिदानी की अशिक्षित पत्नी के खाते से उसके रिश्तेदारों ने ही 50 लाख रुपये की राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिया। शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपितों मनोज गोटे व उसकी पत्नी मनीषा गोटे को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार बलिदानी की पत्नी अड़मे सोढ़ी ने बताया कि उनके पति सनकू सोढ़ी मुठभेड़ में बलिदान हो गए थे। शासन की ओर से उनको 50 लाख 41 हजार 118 रुपये की अनुदान राशि बैंक एकाउंट में जमा की गई थी।
अशिक्षित होने की वजह से वह बैंक सबंधी कार्य के लिए उन्होंने अपने रिश्तेदार मनोज एवं उनकी पत्नी मनीषा की मदद लिया करती थी। इसी का फायदा उठाकर दोनों आरोपितों ने खाते में जमा राशि को निकाल लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।