Move to Jagran APP

Chhattisgarh Video: गांव के तालाब में जल क्रीड़ा करते चालीस हाथियों के झुंड को ग्रामीणों ने किया कैमरे में कैद

जिले का कांसाबेल रेंज के तामासिंघा में दिखा रोमांचक दृश्य वन विभाग ने इतनी बड़ी संख्या में हाथियों की उपस्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी कर लोगो को हाथियों से दूरी बनाए रखने और उन्हें बेवजह न छेड़ने की सलाह दी है।

By Jagran NewsEdited By: PRITI JHAUpdated: Sat, 19 Nov 2022 12:33 PM (IST)
Hero Image
Chhattisgarh: गांव के तालाब में जल क्रीड़ा करते हुए चालीस हाथियों के झुंड को ग्रामीणों ने किया कैमरे में कैद
जशपुर नगर, जागरण ऑनलाइन डेस्क। छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर में कांसाबेल रेंज के तामासिंघा में एक ऐसा रोमांचक दृश्य दिखा जिसे देख लोग अभिभूत हो गए। दरअसल, गांव के एक तालाब में अचानक एक साथ 40 हाथियों को जलक्रीड़ा करते हुए देख कर गांव वाले रोमांचित हो कर इस दृश्य को अपने मोबाइल के कैमरे में लेने को आतुर हो गए।

जशपुर छत्तीसगढ़ का सबसे अधिक हाथी प्रभावित जिला

जानकारी के लिए बता दें कि जशपुर जिले छत्तीसगढ़ का सबसे अधिक हाथी प्रभावित जिला है। जशपुर जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र के तामासिंघा गांव का यह वीडियो अभी चर्चा का विषय बना हुआ है।

वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

मालूम हो कि इस बीच वन विभाग ने एक साथ इतनी बड़ी संख्या में हाथियों की उपस्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी कर लोगो को हाथियों से दूरी बनाए रखने और उन्हें बेवजह न छेड़ने की सलाह दी है। जानकारी हो कि पड़ोसी राज्य ओड़िसा और झारखंड से हाथी, लगातार छत्तीसगढ़ में घुसपैठ कर रहे हैं। वन विभाग कांसाबेल के सहायक के अनुसार शुक्रवार की दोपहर 3 बजे 40 हाथियों के दल को तलाब में नहाते हुए ग्रामीणों ने देखा है। इन हाथियों ने बीते दिनों तामासिंघा, बन्दरचूंवा, केना डांड़, बढ़नी झरिया में फसल का बहुत हीं नुकसान किया था। मालूम हो कि आकलन के बाद प्रभावितों को नियमानुसार क्षतिपूर्ति दिया जाएगा।

मालूम हो कि वहीं, यहां आये दिन हाथियों की लगातार बढ़ती संख्या ने लोगों की नींदे उड़ा दी है। हाथियों के बढ़ते हुए कुनबे और हलचल ने जिले में जनहानि और संपत्ति हानि का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।

उन्होंने बताया कि ताजा जानकारी के अनुसार दल वाला हाथी तामासिंघा से टांगरपानी होते हुए खरीबहार की ओर चला गया है। वहीं, बीते कुछ दिनों से आसपास भटक रहा दल से अलग हुआ दंतैल डांड पानी गांव के आसपास देखा गया है।

आधे से अधिक जिला हाथियों से परेशान 

मालूम हो कि जशपुर जिले का हाथी प्रभावित दुलदुला, फरसाबहार, पत्थलगांव, कांसाबेल, बगीचा घोर हाथी प्रभावित ब्लाक है। हाथियों के इस हलचल को नियंत्रित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने की कई नवाचार किये। करोड़ो रुपये खर्च किए। लेकिन इनका अपेक्षित परिणाम अब तक सामने नही आ पाया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।