Baghel On Ajit Pawar: 'अभी और उथल-पुथल होगी...', महाराष्ट्र में BJP सरकार को लेकर CM भूपेश बघेल की भविष्यवाणी
CM Baghel On Ajit Pawar राज्यों में भाजपा की “डबल इंजन” सरकार की वकालत पर हमला करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार को राकांपा नेता अजीत पवार के समर्थन ने इसे “तीन-पहिया” ऑटोरिक्शा बना दिया। उन्होंने कहा पिछली बार शिवसेना में विभाजन हुआ था और इस बार यह राकांपा में विभाजन है।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 03 Jul 2023 11:11 AM (IST)
रायपुर, ऑनलाइन डेस्क। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र के राजनीति में हो रहे उलटफेर को लेकर कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में विभाजन और अजित पवार के एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने पर यह ‘डबल इंजन’ की सरकार से ‘तीन-पहिये’ वाला ऑटो-रिक्शा बन गया है।
बघेल ने महाराष्ट्र सरकार में और उथल-पुथल होने का दावा करते हुए कहा, ‘मैंने देखा कि देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार एक दूसरे के साथ बैठे हुए थे और मुस्कुरा रहे थे,जबकि राज्यपाल के दूसरी ओर बैठे मुख्यमंत्री शिंदे निराश लग रहे थे।’
अब यह तीन पहिये वाला ऑटोरिक्शा है- सीएम बघेल
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, ‘पिछली बार, शिवसेना में विभाजन हुआ था और इस बार यह राकांपा में हुआ है। पहले, डबल इंजन की सरकार थी और अब यह तीन पहिये वाला ऑटोरिक्शा है।’महाराष्ट्र में “ट्रिपल इंजन” नहीं
3 चक्का वाले ऑटो रिक्शा की सरकार बनी है.
आगे-आगे देखिए होता है क्या.. pic.twitter.com/NbtGQAqpyp
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 2, 2023
बघेल ने यह भी कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अभी ‘अपने पत्ते नहीं खोले हैं’। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘अभी और उथल-पुथल होगी। लोगों को इस तरह का विकास पसंद नहीं हैं और इसका असर भविष्य में दिखेगा।’