Move to Jagran APP

Baghel On Ajit Pawar: 'अभी और उथल-पुथल होगी...', महाराष्ट्र में BJP सरकार को लेकर CM भूपेश बघेल की भविष्यवाणी

CM Baghel On Ajit Pawar राज्यों में भाजपा की “डबल इंजन” सरकार की वकालत पर हमला करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार को राकांपा नेता अजीत पवार के समर्थन ने इसे “तीन-पहिया” ऑटोरिक्शा बना दिया। उन्होंने कहा पिछली बार शिवसेना में विभाजन हुआ था और इस बार यह राकांपा में विभाजन है।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 03 Jul 2023 11:11 AM (IST)
Hero Image
महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार पर CM भूपेश बघेल की भविष्यवाणी
रायपुर, ऑनलाइन डेस्क। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र के राजनीति में हो रहे उलटफेर को  लेकर कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में विभाजन और अजित पवार के एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने पर यह ‘डबल इंजन’ की सरकार से ‘तीन-पहिये’ वाला ऑटो-रिक्शा बन गया है।

बघेल ने महाराष्ट्र सरकार में और उथल-पुथल होने का दावा करते हुए कहा, ‘मैंने देखा कि देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार एक दूसरे के साथ बैठे हुए थे और मुस्कुरा रहे थे,जबकि राज्यपाल के दूसरी ओर बैठे मुख्यमंत्री शिंदे निराश लग रहे थे।’

अब यह तीन पहिये वाला ऑटोरिक्शा है- सीएम बघेल 

उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, ‘पिछली बार, शिवसेना में विभाजन हुआ था और इस बार यह राकांपा में हुआ है। पहले, डबल इंजन की सरकार थी और अब यह तीन पहिये वाला ऑटोरिक्शा है।’

बघेल ने यह भी कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अभी ‘अपने पत्ते नहीं खोले हैं’। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘अभी और उथल-पुथल होगी। लोगों को इस तरह का विकास पसंद नहीं हैं और इसका असर भविष्य में दिखेगा।’

अजित पवार हुए भाजपा में शामिल 

अजित पवार, जो महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता थे, ने अपने चाचा, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ विद्रोह किया और भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के उप-मुख्यमंत्री के रूप में एनडीए सरकार में शामिल हो गए। अजीत पवार के अलावा, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल जैसे प्रमुख नेताओं सहित आठ एनसीपी विधायकों को भी नए मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।