CG News: बीजापुर में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, हथियार व गोला-बारूद बरामद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगलों में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से एक स्वचलित हथियार (एसएलआर) स्नाइपर वेपन 12 बोर की बंदूक व दो भरमार राइफल सहित गोला-बारूद बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि उसूर विकासखंड के बासागुड़ा उसूर पामेड़ व तर्रेम क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिल रही थी।
जेएनएन, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रेखापल्ली व कोमठपल्ली के जंगलों में जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है। घटना स्थल से एक स्वचलित हथियार (एसएलआर), एक स्नाइपर वेपन, एक 12 बोर बंदूक व दो भरमार राइफल सहित गोला-बारुद बरामद किया गया है।
तीनों शव व हथियार के साथ टीम सुरक्षित लौट आई है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि उसूर विकासखंड के बासागुड़ा, उसूर, पामेड़ व तर्रेम क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिल रही थी। इस पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), कोबरा व केंद्रिय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की संयुक्त पार्टी को नक्सल विरोधी अभियान पर भेजा गया था।
देर शाम तक रुक-रुककर गोलीबारी होती रही
सर्चिंग के दौरान शुक्रवार की सुबह 11 बजे जंगलों में नक्सलियों ने घात लगाकार सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की ओर से भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। देर शाम तक रुक-रुककर गोलीबारी होती रही।आखिरकार सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। घटनास्थल की सर्चिंग में तीन वर्दीधारी नक्सलियों के शव सहित हथियार मिले हैं। नक्सलियों की पहचान की कार्यवाही की जा रही है।
आतंक का पर्याय बन चुके ‘अमित’ का अंत
भिलाई के टाउनशिप सहित शहरभर में आतंक का पर्याय बन चुके अमित जोश उर्फ मोरिस का पुलिस ने अंत कर दिया। अमित के विरुद्ध हत्या सहित अन्य गंभीर अपराध के कुल 36 मामले दर्ज थे। पांच महीने पहले दो युवकों पर गोली चलाने के बाद से फरार अमित जोश भिलाई लौटा और लौटते ही पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।उसकी फायरिंग में क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक, एसीसीयू प्रभारी तापेश्वर नेताम समेत अन्य पुलिस कर्मी बाल बाल बचे। जिसके बाद पुलिस ने जवाब में फायरिंग की और अमित जोश का एनकाउंटर किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।