छत्तीसगढ़ में जुड़वां बच्चों व मां की एंबुलेंस में मौत, ऑक्सीजन नहीं मिलने का आरोप
छत्तीसगढ़ के कोरबा में घर में प्रसव के बाद हालत बिगड़ने पर जुड़वां बच्चों के साथ मेडिकल कालेज लाई जा रही महिला और उसके नवजातों की एंबुलेंस में ही मौत हो गई। आरोप है कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं था जिस कारण तीनों की मौत हो गई। मेडिकल कालेज प्रबंधन ने तीनों की मौत की वजह समय से पहले जन्म होना बताया है।
जेएनएन, कोरबा। Chhattisgarh News: घर में प्रसव के बाद हालत बिगड़ने पर जुड़वां बच्चों के साथ मेडिकल कालेज लाई जा रही महिला और उसके नवजातों की एंबुलेंस में ही मौत हो गई। पति ने एंबुलेंस में आक्सीजन नहीं होने का आरोप लगाया है, जबकि मेडिकल कालेज प्रबंधन ने समय से पहले जन्म होने, प्लेसेंटा नहीं गिरने और अत्यधिक रक्त स्त्राव को मौत का कारण बताया है।
मामला कोरबा से 38 किलोमीटर दूर करतला विकासखंड के जोगीपाली का है। बिहारीलाल राठिया की पत्नी कांति राठिया को सोमवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई। गांव की महिलाएं प्रसव करा रहीं थीं। प्रसव तो हो गया पर प्लेसेंटा बाहर नहीं आया। स्वजन प्रसूता और जन्म लेने वाले जुड़वां नवजात को लेकर करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद भी प्लेसेंटा बाहर नहीं आया।
प्रसूता और बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ने पर तीनों को सरकारी एंबुलेंस से मेडिकल कालेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही प्रसूता की सांस फूलने लगी। पति का आरोप है कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं थी। ऑक्सीजन होती तो पत्नी और बच्चों की जान बच सकती थी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी प्रसूता
कांति राठिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी। कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की जवाबदारी सौंपी है। कांति का प्रसव घर में कराया जाना सवालों के घेरे में है। सीएमएचओ डा. एसएन केसरी ने बताया कि जुड़वां बच्चों का जन्म समय से पहले हुआ। स्थिति जटिल थी। प्लेसेंटा भी बाहर नहीं आया था।
सामुदायिक केंद्र में आपरेशन करने की व्यवस्था नहीं थी। मां और बच्चों को मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रेफर किया गया। तीनों को ऑक्सीजन के साथ एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। समय से पहले जन्म के कारण बच्चों व अधिक रक्त स्त्राव की वजह से प्रसूता की मौत हुई है।
क्या है प्लेसेंटा?
प्लेसेंटा गर्भावस्था के दौरान महिला के गर्भ में तैयार हुआ एक अस्थायी अंग होता है। यह गर्भाशय की दीवार से जुड़ता है और गर्भनाल के माध्यम से बच्चे को पोषक तत्व और ऑक्सीजन देता है। गर्भ में मौजूद बच्चा गर्भनाल द्वारा प्लेसेंटा से जुड़ा होता है। प्लेसेंटा और गर्भनाल मिलकर गर्भाशय में बच्चे की जीवन रेखा के रूप में कार्य करते हैं। बच्चे के जन्म लेने के तुरंत बाद प्लेसेंटा बाहर आ जाता है, लेकिन उसकी कुछ स्थितियां गर्भावस्था की जटिलताओं का कारण बन सकती हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।