Move to Jagran APP

Chhattisgarh: कुएं में उतरा शख्स नहीं लौटा वापस, तो बचाने के लिए 4 और लोग भी कूदे; जहरीली गैस से पांचों की मौत

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कुएं में पहले एक व्यक्ति लड़की निकालने के लिए उतरा था। काफी समय के बाद जब वो बाहर नहीं आया तो एक और व्यक्ति उसे बचाने उतरा और इसके बाद दो और व्यक्ति कुएं में उतरे लेकिन इनमें से कोई भी जिंदा बाहर नहीं आ सका। कुएं में कुल पांच लोगों की मौत हो गई।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Published: Fri, 05 Jul 2024 11:53 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2024 11:53 AM (IST)
कुएं में लड़की निकालने पहुंचा था व्यक्ति, हुई मौत (फोटो- नई दुनिया)

जागरण न्यूज, जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में कुएं में गिली लकड़ी निकालने एक व्यक्ति उतरा था, लेकिन काफी समय तक जब वो बाहर नहीं आया तो उसे निकालने बारी-बारी से और लोग उतरे। इस दौरान घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मौत के पीछे जहरीली गैस होने का संदेह है।

बता दें कि कुएं में लकड़ी गिर जाने से उसे निकालने एक व्यक्ति कुंए में उतरा और वह वापस नहीं आया तो उसे निकालने के लिए बारी-बारी से चार लोग और उतरे और सभी की मौत हो गई। ये घटना बिर्रा थाना के ग्राम किकिरदा की है।

मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से कुंए का उपयोग नहीं हो रहा था और उसे ढंक दिया गया था। जहरीली गैस रिसाव के कारण यह घटना हुई है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी है।

घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची है। पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए आस-पास के लोगों से और भी जानकारी जुटाई जा रही है।

आज सुबह एक लकड़ी कुएं में गिर गई उसे निकालने रामचरण जायसवाल कुएं में उतरा और कुएं में जहरीली गैस से उसका दम घुटने लगा फिर वह डूब गया। उसे बचाने पड़ोसी रमेश पटेल नीचे उतरा और उसका दम घुटने लगा तो उसके बेटे राजेंद्र और जितेंद्र पटेल कुएं में उतरे उनका भी दम घुट गया और वे डूब गए फिर एक अन्य पड़ोसी टिकेश चंद्रा कुएं में उतरा और उसकी भी मौत हो गई।

शवों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। इस घटना में तीन परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है।

पुलिस महानिरीक्षक (बिलासपुर रेंज) संजीव शुक्ला ने बताया कि मृतकों की पहचान रामचंद्र जायसवाल, रमेश पटेल, राजेंद्र पटेल, जितेंद्र पटेल और टिकेश्वर चंद्र के रूप में हुई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें- भारत ने 2023-24 में रक्षा उत्पादन के मूल्य में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि की दर्ज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया दावा

यह भी पढ़ें- इसी साल अक्टूबर में पाकिस्तान करेगा SCO की मेजबानी, क्या PM मोदी जाएंगे पड़ोसी मुल्क


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.