'IPL 2024 को भुनाया, तो ट्रैक पर आएगा करियर, रनों के लिए भूखा होगा विकेटकीपर बैटर', Ishan Kishan को मिला पूर्व IND बैटर का साथ
बीसीसीआई के सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए गए ईशान किशन के लिए आईपीएल 2024 बेहद अहम होगा। भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का कहना है कि ईशान के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन काफी महत्वपूर्ण होगा और वह रन बनाने के लिए भूखे भी होंगे। ईशान किशन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 नवंबर को खेला था।
आईपीएल 2024 होगा ईशान के लिए अहम
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए ईशान को लेकर कहा, "ईशान किशन रनों के लिए भूखे होंगे, क्योंकि उनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है। सिर्फ यही एक चीज है, जो वो खेल रहे हैं। इसके अलावा वह खेल ही क्या रहे हैं? पता नहीं उन्होंने खुद ना खेलने का फैसला लिया या फिर उन्हें सेलेक्ट नहीं किया गया। ऐसे में उनके पास यहां (आईपीएल 2024) में मौका है।"
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, "अगर आप आईपीएल को भुनाने में सफल रहे, तो आपके पास आगे बढ़ने का चांस होगा। इसके बाद वानखेड़े की सपाट पिच तो है ही। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आएगी और काफी दूर भी जाएगी।"