IND vs NZ: ये तीन काम कर लो दूसरा टेस्ट जीत जाओगे टीम इंडिया, आकाश चोपड़ा ने बताया खास मंत्र
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। पहले टेस्ट में 8 विकेट से मिली शिकस्त के बाद भारतीय टीम वापसी करने की कोशिश करेगी। टीम प्रबंधन पहले मैच में हुई गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ने को देखेगी। साथ ही रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज बराबर करने को देखेगी।
'एक ही मैच में दो बार हुई गलतियां'
आकाश चोपड़ा ने कहा, देखिए मैच जीतने के लिए तीन ही चीजें ज्यादा जरूरी होती है बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग। अगर आप इनमें बेहतर करते हैं तो मैच आपकी मुट्ठी में होता है। अगर हम पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी अच्छी करते तो मैच जीत सकते थे। पहले मैच में दो बार गलती हुई और एक ही मैच में दो बार गलती करना बहुत मुश्किल हो जाता है मैच जीतना, पर एक मैच हारने से निराश नहीं होना है। जो हो गया सो हो गया उसे भूलकर आगे बढ़ना है।
'मैन-टू-मैन मार्किंग की जरूरत'
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, बॉलिंग के अंदर हमने देखा था जो एक पार्टनरशिप थी जिसे तोड़ना चाहिए था। एक समय टीम 233 पर 7 थी और टीम 402 बना जाती है, इस कमी को भी दूर करने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन कोई रणनीति बनाएगा। दूसरी पारी में भारत ने वापसी की, लेकिन आखिर तक आते-आते बिखर गए। दुर्भाग्य है कि एक ही मैच में ये सारी गलतियां हो गईं। हालांकि, टीम इंडिया के पास ऐसी क्षमता है कि वह वापसी करना जानती है। टीम प्रबंधन को मैन-टू-मैन मार्किंग करने की जरूरत है।