Dhoni-Jadeja नहीं, IPL 2024 में CSK के लिए वरदान साबित होगा यह खिलाड़ी, नहीं खलेगी Devon Conway की कमी!
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही सीएसके को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ओपनर डेवोन कॉनवे इंजरी के चलते उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि कॉनवे को प्लेइंग 11 में रिप्लेस कौन करेगा? इसके साथ ही कॉनवे की जगह लेने वाला बैटर कीवी खिलाड़ी के तरह प्रदर्शन कर पाएगा? सीएसके को पहले मैच में आरसीबी से भिड़ना है।
सीएसके का ट्रंप कार्ड बनेगा यह खिलाड़ी
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर डेवोन कॉनवे की इंजरी और चेन्नई सुपर किंग्स टीम को लेकर बात की। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह टीम ठीक हो जाएगी, क्योंकि वह कुछ कर लेते हैं और किसी ना किसी को खोज निकालते हैं। यहां पर तो उन्होंने पहले से ही कॉनवे के बैकअप के तौर पर रचिन रविंद्र के रूप में एक कमाल का खिलाड़ी रखा हुआ है। रचिन के लिए वर्ल्ड कप काफी शानदार गुजरा था और उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में भी रन बनाए हैं। वह अपने करियर की सबसे अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।"
यह भी पढ़ें- IPL 2024 में नए रोल में दिखेंगे MS Dhoni? होने वाला है बड़ा एलान! माही के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली
पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा, "हालांकि, रचिन रविंद्र के टी-20 नंबर अच्छे नहीं हैं। आपके टी-20 नंबर अच्छे नहीं हैं और आप सीएसके की ओर से खेल रहे हैं यह अच्छी बात है। ऐसे में आप रचिन रविंद्र का टी-20 वाला अवतार देखेंगे। बाएं हाथ का ओपनर और लेफ्ट आर्म स्पिन, उनके पास मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर बनने के सभी गुण मौजूद हैं।"