Move to Jagran APP

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के बिना नहीं हो सकती चैंपियंस ट्रॉफी! भारतीय स्‍टार ने पाकिस्‍तान को दिखाया आइना

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भले ही अगले साल पाकिस्‍तान में होना है। टूर्नामेंट शुरू होने में काफी समय बचा है लेकिन यह टूर्नामेंट पिछले काफी समय से लगातार चर्चा में बना हुआ है। दरअसल बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्‍तान का दौरा नहीं करेगी। इतना ही नहीं आईसीसी ने बीसीसीआई के इस फैसले से पीसीबी को भी अवगत करा दिया है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 11 Nov 2024 05:25 PM (IST)
Hero Image
अगले साल होना है टूर्नामेंट का आयोजन। इमेज- एक्‍स
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भले ही अगले साल पाकिस्‍तान में होना है, लेकिन यह टूर्नामेंट पिछले काफी समय से लगातार चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्‍तान का दौरा नहीं करेगी।

इतना ही नहीं आईसीसी ने बीसीसीआई के इस फैसले से पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को भी अवगत करा दिया है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा है कि भारतीय टीम के बिना चैंपियंस ट्रॉफी नहीं हो सकती है।

आईसीसी ने पीसीबी को दी जानकारी

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि चैंपियंस ट्रॉफी भारत के बिना नहीं हो सकती। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को पुष्टि की कि उन्हें आईसीसी से एक ईमेल मिला है जिसमें भारत की पड़ोसी देश की यात्रा करने की अनिच्छा बताई गई है। पीसीबी ने यह जानकारी सरकार को भेज दी है और उनकी सलाह का इंतजार कर रहे हैं। अगर भारतीय टीम टूर्नामेंट में हिस्‍सा नहीं लेती है तो इसके वित्तीय प्रभाव भी देखने को मिलेंगे।

यह आईसीसी का इवेंट

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा, "यह एक आईसीसी का इवेंट है। ब्रॉडकास्‍टर्स ने इस आयोजन के लिए पैसे देने का वादा किया है। लेकिन हमेशा एक शर्त होती है कि अगर आईसीसी भारतीय टीम की भागीदारी सुनिश्चित नहीं कर सकता है, तो प्रसारक इनवेस्‍ट नहीं करेंगे या फाइनेंशियल रिवैल्यूएशन करेंगे। यदि भारतीय टीम टूर्नामेंट में हिस्‍सा नहीं लेती है तो, पैसों का भारी नुकसान होगा।"

ये भी पढ़ें: 'ये मजाक है क्या', भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर भड़के जावेद मियांदाद, ICC को दे डाली चेतावनी

चोपड़ा ने कही ये बात

चोपड़ा ने कहा, "पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे विश्व कप 2023 के दौरान कहा था 'दुश्मन मुल्क जा रहे हम'। भविष्य में अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला करता है तो इसके दुष्परिणाम होंगे। अगर वे पाकिस्तान नहीं जाएंगे तो भारत को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, लेकिन प्रतिबंध वित्तीय होंगे और आईसीसी भारत का पैसा भारत जाने से कैसे रोक सकता है? पाकिस्तान के पास उस तरह की कोई क्षमता नहीं है। यह कड़वी हकीकत है। मुझे लगता है कि यह बिल्कुल तय है कि भारत के बिना कोई चैंपियंस ट्रॉफी नहीं होगी।' पाकिस्तान समेत हर टीम इसे समझती है।"

आकाश चोपड़ा ने कहा, "पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड इस हकीकत को जानता है कि अगर भारत सरकार ने उनकी टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है, तो टीम नहीं आ सकती। भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी संभव नहीं होगी। यह हकीकत है। पूरी संभावना है कि भारत अपने मैच यूएई में खेलने जाएगा।"

ये भी पढ़ें: IND vs SA: हार के बाद बैकफुट पर सूर्यकुमार यादव, टीम के बचाव करते नजर आए, बताया क्‍या है आगे की रणनीति