Kl Rahul के बचाव में उतरे Aakash Chopra, वेंकटेश प्रसाद को सचिन पाजी के आकंड़े दिखाकर दिया मुंह-तोड़ जवाब
Aakash Chopra Questioned Venkatesh Prasad Support KL Rahul। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल खराब फॉर्म में नजर आए जिसको लेकर उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
Venkatesh Prasad ने KL Rahul की खराब फॉर्म को लेकर दिया यह बयान
'ऐसा मानना है कि केएल राहुल का विदेशों में शानदार टेस्ट रिकॉर्ड है। मगर आंकड़ें कुछ और कहानी बयां करते हैं। उनका विदेश में 56 पारियों में टेस्ट औसत 30 के करीब है। उन्होंने विदेश में 6 शतक जमाए, लेकिन इसके अलावा कई कम स्कोर रहे, जिसके चलते औसत 30 की रही। चलिए कुछ अन्य लोगों के आंकड़ें देखें।'
इसके अलावा प्रसाद ने ट्वीट किया, 'मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार शुरुआत के बाद विदेशी टेस्ट मैचों में संघर्ष किया। मगर उनका सर्वश्रेष्ठ घरेलू रिकॉर्ड है। 13 पारियों में करीब 70 की औसत, जिसमें दो दोहरे शतक, शतक और 150 रन की पारी शामिल है। उन्होंने वानखेड़े पिच पर रन बनाएं, जहां अन्य बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे। स्पिन के खिलाफ शानदार और बेहतरीन घरेलू सीजन रहा।'There is a view that KL Rahul has an outstanding overseas Test record. But stats speak otherwise. He has a test avg of 30 overseas in 56 innings. He has scored 6 overseas centuries but followed it up with a string of low scores that’s why averaging 30. Let’s look at a few others pic.twitter.com/MAvHM01TcY
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 20, 2023
Aakash Chopra ने KL Rahul का किया बचाव, वेंकटेश प्रसाद पर निकाली भड़ास
यह भी पढ़े:'वो भाव देने के लायक नहीं', पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बयान पर भड़के Sunil Gavaskar, भारतीय टीम को दी खास नसीहत यह भी पढ़े:Ravindra Jadeja ने Sachin Tendulkar के रिकॉर्ड की बराबरी की, ऑलराउंडर बने थे प्लेयर ऑफ द मैचIndian batters in SENA countries. May be, this is the reason selectors/coach/captain are backing KLR. He’s played 2 Tests at home (ongoing BGT) during this period
No, I don’t need a BCCI role as a selector/coach
I don’t need any mentor, coaching role at any IPL team either 🙏 pic.twitter.com/qV6qo6Plvt
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 21, 2023