Ishan Kishan क्यों हुए ड्रॉप? IND vs AFG सीरीज में इस वजह से मिली है जितेश-सैमसन को टीम में जगह; पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने समझाया पूरा माजरा
अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शरू हो रही तीन मैचों (Ind vs Afg T20 Series) की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की लंबे समय बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। वहीं Ishan Kishan को सेलेक्टर्स ने एकबार फिर नजरअंदाज किया है। इस बीच आकाश चोपड़ा ने ईशान को ड्रॉप किए जाने की वजह का खुलासा किया है।
जितेश-सैमसन को क्यों मिला चांस?
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "जितेश शर्मा और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर को रखा गया है। हालांकि, सैमसन पिछली दो सीरीज में कीपर की भूमिका में नजर नहीं आए हैं। ईशान किशन कीपर के तौर पर जा रहे थे, लेकिन इस बार उनको टीम में जगह नहीं मिली है। किसी को भी नहीं पता कि ईशान किशन क्यों टीम में नहीं हैं, वो एक अलग कहानी है।"
क्यों ड्रॉप हुए ईशान किशन?
आकाश चोपड़ा ने ईशान किशन के ड्रॉप होने की वजह को लेकर बातचीत करते हुए कहा, "आप अचानक से ओपनिंग स्लॉट को भर दिया। विराट कोहली नंबर तीन पर खेलते हैं। ऐसे में कीपर को थोड़ा नीचे बल्लेबाजी करनी होगी। निचले क्रम में बैटिंग करने के लिए आपके पास सिर्फ दो ही ऑप्शन हैं, एक जितेश शर्मा और दूसरे संजू सैमसन।"
यह भी पढ़ें- 'Rohit Sharma दुखी हैं, T20 World Cup 2024 का खिताब जीतकर जाना चाहेंगे...', पूर्व चैंपियन खिलाड़ी ने कही मन की बात