Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इन दो भारतीय खिलाड़‍ियों से कम्‍पीटिशन करना चाहते हैं AB De Villiers , खुद बताई मन की बात

Ab De Villiers on his competition with two Indian players दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान एबी डीविलियर्स ने बताया कि अगर वो वापसी करेंगे तो इन दो भारतीय खिलाड़‍ियों से प्रतिस्‍पर्धा करना पसंद करेंगे। एबी डीविलियर्स ने कहा कि वो वापसी करने पर सर्वश्रेष्‍ठ बने रहना चाहते हैं और यही वजह है कि वो दो प्रमुख भारतीय खिलाड़‍ियों से प्रतिस्‍पर्धा करना पसंद करेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Tue, 04 Jul 2023 03:49 PM (IST)
Hero Image
Ab De Villiers wants to compete Virat Kohli and Suryakumar Yadav: एबी डीविलियर्स

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान एबी डीविलियर्स ने 2021 में संन्‍यास की घोषणा की थी, लेकिन उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में कहा कि अगर वो वापसी करते तो सर्वश्रेष्‍ठ बनने की मेहनत करेंगे और सूर्यकुमार यादव व विराट कोहली से प्रतिस्‍पर्धा करेंगे।

डीविलियर्स ने करीब 15 साल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्‍होंने तीन बार आईसीसी वनडे प्‍लेयर ऑफ द ईयर का प्रतिष्ठित खिताब जीता और 2019 में उन्‍हें विज्‍डन के दशक के पांच क्रिकेटर्स में से एक के रूप में चुना गया।

एबी डीविलियर्स के नाम बल्‍लेबाजी के कई रिकॉर्ड्स दर्ज है। एबी डीविलियर्स ने जिओ सिनेमा को दिए इंटरव्‍यू में कहा, ''निश्चित ही मैं खेल सकता हूं। मगर अब वो चाहत नहीं बची है। यह हमेशा सर्वश्रेष्‍ठ बने रहने के बारे में था। अगर मैं वापसी करूं तो सर्वश्रेष्‍ठ बने रहना चाहता हूं और सूर्या व कोहली से प्रतिस्‍पर्धा करना पसंद करूंगा।''

डीविलियर्स ने बताई मन की बात

एबी डीविलियर्स ने कहा, ''मैंने अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर ज्‍यादा क्रिकेट नहीं खेली। मेरे ख्‍याल से यह जरूरी चीज है। इंपैक्‍ट प्‍लेयर के कारण मुझे पता है कि कई लोग जश्‍न मना रहे हैं। यह खिलाड़‍ियों का करियर बढ़ाएगा। मैं कभी ऐसा नहीं करूंगा। मैं साल में केवल दो या तीन महीने क्रिकेट नहीं खेल सकता क्‍योंकि मुझे दुनिया में सर्वश्रेष्‍ठ बनना है।''

उन्‍होंने आगे कहा, ''अगर आप साल में तीन महीने खेलते हैं तो सर्वश्रेष्‍ठ नहीं बन सकते हैं। कोई चांस ही नहीं। हां, आप 9 महीने अभ्‍यास कर सकते हैं। मगर मैदान में किए गए अभ्‍यास का कोई सानी नहीं। तो जिस मिनट दुनिया में सर्वश्रेष्‍ठ बनने की चाहत खत्‍म हुई तो मुझे लगेगा कि मैं क्‍या कर रहा हूं? इस कारण पिछले कुछ साल मुश्किल बीते। मुझे लगा कि मैं अब भी बढ़‍िया पारी खेल सकता हूं, लेकिन मैं ऐसा करना नहीं चाहता। मैं सर्वश्रेष्‍ठ बने रहना चाहता हूं।''