'T20 की वजह से बर्बाद हो रहा टेस्ट क्रिकेट', IND vs SA सीरीज से नाखुश हैं Ab Devilliers; केपटाउन की पिच पर भी बोले 'मिस्टर 360'
एबी डिविलियर्स भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज से नाखुश हैं। डिविलियर्स का कहना है कि दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच भी खेला जाना चाहिए था। एबी के अनुसार दुनियाभर में खेली जा रही टी-20 क्रिकेट का असर टेस्ट क्रिकेट पर भी पड़ रहा है। केपटाउन की पिच पर भी मिस्टर 360 ने अपनी राय रखी है।
IND vs SA सीरीज से नाखुश डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "मैं इस बात से खुश नहीं हूं कि तीसरा टेस्ट मैच था ही नहीं। इस चीज के लिए आपको दुनियाभर में खेल जा रही टी-20 क्रिकेट को दोषी ठहराना होगा। मुझे नहीं पता है कि किसको दोषी ठहराना चाहिए, लेकिन मेरे हिसाब से कुछ गलत हो रहा है। अगर आप हर टीम को खेलते हुए और वर्ल्ड की बेस्ट टीम कौन है इसको जानना चाहते हैं तो कुछ बदलाव करने ही होंगे।"
केपटाउन की पिच पर क्या बोले एबी?
एबी डिविलियर्स ने केपटाउन की पिच पर उठ रहे सवालों को गलत करार दिया। उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से वह काफी स्टॉक स्टैंडर्ड विकेट थी। अगर आप उस पिच पर पहले दिन का फर्स्ट सेशन निकाल लेते हैं, तो वहां पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। अगर आप देखें कि जो खिलाड़ी क्रीज पर डटने की जगह खुलकर अपने शॉट्स लगा रहे थे वो अच्छा कर रहे थे।"
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा, "मुझे याद है कि बेन स्टोक्स ने इसी मैदान पर दोहरा शतक जमाया था। मैंने भी यहां पर कुछ शतकीय पारी खेली है। आप जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाजों को यहां पर लगातार ऑफ स्टंप से बाहर गेंदबाजी नहीं करने दे सकते हैं।"