Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Virat Kohli-Babar Azam नहीं यह IND बैटर बनाएगा World Cup 2023 में सर्वाधिक रन, Ab Devilliers ने की भविष्यवाणी

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होना है। कई पूर्व खिलाड़यों का मानना है कि इस मेगा इवेंट में विराट कोहली बल्ले से जमकर धमाल मचाएंगे तो किसी का कहना है कि बाबर आजम हाईएस्ट स्कोरर रहेंगे। हालांकि एबी डिविलियर्स के अनुसार टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन शुभमन गिल के बल्ले से निकलेंगे। डिविलियर्स ने गिल की जमकर तारीफ की है।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Tue, 26 Sep 2023 09:18 AM (IST)
Hero Image
एबी डिविलियर्स का मानना है कि वर्ल्ड कप 2023 में शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोलेगा।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का महासंग्राम बस कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। 10 टीमों के बीच होने वाले इस मेगा इवेंट में विराट कोहली, बाबर आजम और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों पर हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं। कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे कोहली विश्व कप में बल्ले से जमकर हल्ला मचाएंगे।

वहीं, गौतम गंभीर का कहना है कि बाबर आजम टूर्नामेंट के स्टार बल्लेबाज बनकर उभरेंगे। हालांकि, एबी डिविलियर्स की राय सबसे अलग है। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि 50 ओवर के वर्ल्ड कप में शुभमन गिल वो बल्लेबाज होंगे, जो टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बना सकते हैं।

वर्ल्ड कप में कौन बनाएगा सर्वाधिक रन?

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि उनके हिसाब से वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के बल्ले से निकलेंगे। उन्होंने कहा, "शुभमन गिल वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। वह इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। मैं हमेशा ही ओपनिंग बल्लेबाज के साथ जाना पसंद करता हूं। शुभमन जिस तरह की शानदार फॉर्म में हैं उसको देखते हुए मैं उनको नजरअंदाज नहीं कर सकता हूं। वह एक शानदार प्लेयर हैं और उनकी टेक्निक भी काफी अच्छी है। वह अपने घर भारत में खेलेंगे। हां गिल पर दबाव होगा, लेकिन मेरी पसंद वही होंगे।"

गिल के पास बेहतरीन टेक्निक

एबी डिविलियर्स ने शुभमन गिल की जमकर तारीफों के पुल भी बांधे। उन्होंने कहा, "उनका स्टाइल और टेक्निक काफी सिंपल और बेसिक है, जैसा आप दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों के लिए कहते हैं। शुभमन गिल की टेक्निक पुराने दौर की है और वह बहुत ज्यादा चीजें करने की कोशिश नहीं करते हैं। वह गेयर चेंज कर सकते हैं और गेंदबाजों पर दबाव बनाने की क्षमता उनके पास है।"

यह भी पढ़ेंजो Dhoni-Kohli नहीं कर सके वो Harmanpreet ने कर दिखाया, कप्तानी में नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि, पूरा किया खास शतक

शानदार फॉर्म में गिल

शुभमन गिल इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में गिला का बल्ला जमकर बोला है। दूसरे वनडे में सलामी बल्लेबाज ने शानदार बैटिंग करते हुए शतकीय पारी खेली थी। वहीं, इससे पहले एशिया कप 2023 में गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। यही वजह है कि वर्ल्ड कप 2023 में उनके प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं।