Move to Jagran APP

'टेस्‍ट सीरीज के दौरान इस ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी की बेइज्‍जती की गई', आगबबूला हुए पूर्व दिग्‍गज का बड़ा दावा

Adam Gilchrist on Ashton Agar ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज एडम गिलक्रिस्‍ट का मानना है कि मेहमान टीम का एश्‍न आगर के साथ बर्ताव अपमानजनक है। एश्‍टन आगर को मौजूदा भारतीय दौरे पर अब तक एक भी टेस्‍ट में खेलने का मौका नहीं मिला।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 20 Feb 2023 06:20 PM (IST)
Hero Image
Adam Gilchrist on Ashton Agar: एश्‍टन आगर को दो टेस्‍ट में मौका नहीं मिला
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज एडम गिलक्रिस्‍ट का मानना है कि भारत दौरे पर स्पिनर एश्‍टन आगर के साथ बर्ताव अपमानजनक हुआ। बाएं हाथ के स्पिनर आगर को शुरुआती दो टेस्‍ट में खेलने का मौका नहीं मिला।

ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले टेस्‍ट में नाथन लियोन के साथ टॉड मर्फी को डेब्‍यू को मौका दिया और फिर दूसरे टेस्‍ट में मैथ्‍यू कुहनेमन को डेब्‍यू कराया। कुहनेमन ने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में मिचेल स्‍वेपसन की जगह ली, जो अपने पहले बच्‍चे के जन्‍म के लिए स्‍वदेश लौट गए। कुहनेमन ऑस्‍ट्रेलिया से भारत आए और उन्‍हें सीधे डेब्‍यू करने का मौका मिला।

एडम गिलक्रिस्‍ट ने क्‍या कहा?

एडम गिलक्रिस्‍ट ने ऑस्‍ट्रेलियाई रेडियो चैनल एसईएन से बातचीत में कहा, 'यह बड़े अपमान की बात है क्‍योंकि आप दौरे पर रहते हैं और लगातार किनारे किए जा रहे हैं जबकि आपको टीम में चुना गया है। बहुत बड़ी स्थिति न हो तो आमतौर पर ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया जाता है, जो पहले से स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा हैं। तो मेरे ख्‍याल में यह आगर के लिए बड़ा झटका है। मैंने आगर से बातचीत नहीं की है, लेकिन देखना दिलचस्‍प होगा कि वो क्‍या करेंगे।'

पूर्व विकेटकीपर ने आगे कहा कि आगर शायद स्‍वदेश लौट आएं। उन्‍होंने कहा, 'एश्‍टन आगर के बारे में बातचीत हो रही है कि वो शायद स्‍वदेश लौट जाएं क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि वो जरुरत के मुताबिक फिट नहीं बैठते और मैं समझ सकता हूं कि ऐसा क्‍यों लग रहा है। टीम में नहीं चुने जाने की निराशा हो सकती है।'

इस खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है

एडम गिलक्रिस्‍ट का मानना है कि मैट रेनशॉ को अगले टेस्‍ट में बाहर किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि रेनशॉ वो खिलाड़ी हैं, जिन्‍हें टीम से बाहर किया जा सकता है क्‍योंकि वो लय में नजर नहीं आ रहे हैं और टीम में उनकी जगह कहां बनती है, यह भी देखने लायक है।'

ऑस्‍ट्रेलिया ने जिस तरह प्रदर्शन किया, उससे भी गिलक्रिस्‍ट हैरान हैं। गिली ने उम्‍मीद जताई थी कि पैट कमिंस की टीम उप-महाद्वीप में जीत दर्ज करेगी। पूर्व विकेटकीपर ने कहा, 'मैंने भारत में इस टीम के जीतने का समर्थन किया था। मुझे लगा था कि टीम के पास सभी चीजें हैं और उनकी मानसिकता व अनुभव जीतने वाला है। मगर मैं हैरान हूं कि टीम का प्रदर्शन काफी लचर रहा।'

यह भी पढ़ें: Dinesh Karthik के सवालों से झल्‍ला गए Mark Waugh, ऑन एयर कह दी इतनी बड़ी बात

यह भी पढ़ें: ऑस्‍ट्रेलिया को लगा करारा झटका, प्रमुख खिलाड़ी शेष दो टेस्‍ट मैचों से हुआ बाहर