पाकिस्तानी क्रिकेटर ने राष्ट्रीय टीम में लौटने का बनाया लक्ष्य, ठुकरा दिया पैसों से भरा हुआ प्रमुख लीग का शानदार ऑफर
पाकिस्तान के क्रिकेटर ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम में वापसी पर नजरें गढ़ा रखी हैं और इसी कारण अबुधाबी टी10 लीग का ऑफर स्वीकार नहीं किया। पाक क्रिकेटर अपना पूरा ध्यान घरेलू टी20 टूर्नामेंट पर लगाएंगे। 32 साल के बल्लेबाज ने 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। जानें अबुधाबी टी10 लीग के लिए शहजाद को किस टीम से खेलने का प्रस्ताव मिला था।
अहमद शहजाद का सोशल मीडिया पोस्ट
मैं इज्जतपूर्वक अबुधाबी टी10 लीग के मौजूदा सीजन में खेलने के करार को स्वीकार नहीं किया। मेरा मानना है कि नेशनल टी20 कप में लाहौर व्हाइट्स के साथ कुछ काम अधूरा है और मैं पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मेरा हमेशा से पाकिस्तान को प्राथमिकता पर रखने का विश्वास रहा है और मेरा प्रयास राष्ट्रीय टीम में दोबारा जगह पाने का है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुझे टी10 लीग के लिए एनओसी दी थी, जिसकी मैं प्रशंसा करता हूं। मगर मैं अपने घरेलू क्रिकेट की इज्जत करना जारी रखना चाहता हूं और युवाओं के लिए उदाहरण स्थापित करना चाहता हूं, जो मुझे और अन्य खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में खेलते हुए देख रहे हैं।
मैं बांग्ला टाइगर्स का भी शुक्रियाअदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे खेलने का प्रस्ताव दिया और मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि उन्हें घरेलू टूर्नामेंट के प्रदर्शन से अवगत करा पा रहा हूं। धन्यवाद और टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं।
I have respectfully refused a contract to play in the ongoing season of Abu Dhabi T10 League as I believe I have some unfinished business with my team Lahore Whites in National T20 Cup, and I want to carry on playing domestic cricket in Pakistan. I have always believed in putting… pic.twitter.com/d0h6AHyUdF
— Ahmad Shahzad 🇵🇰 (@iamAhmadshahzad) November 30, 2023