Move to Jagran APP

'बाबर जैसे किंग का मैं क्या करूं जो मुझे...', भारत से हार के बाद खौला इस पाकिस्तानी क्रिकेटर का खून, टीवी शो पर जमकर निकाली भड़ास

बीते रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच था जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में 119 रन ही बनाए थे। 14वें ओवर तक पाकिस्तान की टीम जीतती दिख रही थी। लेकिन 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर दिया। यहीं से मैच पलट गया।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 11 Jun 2024 04:16 PM (IST)
Hero Image
भारत ने पाकिस्तान को कड़े मुकाबले में छह रनों से हरा दिया था
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 अच्छा नहीं जा रहा है। इस टीम को पहले मेजबान अमेरिका ने मात दी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम भारत से हार गई। भारत के खिलाफ पाकिस्तान जीत की तरफ जाती दिख रही थी। लेकिन जीतते-जीतते मैच हार गई। इस हार के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। अभी तक इस हार पर बहस खत्म नहीं हो रही है और पूरी पाकिस्तानी टीम को कटघरे में खड़ा कर दिया गया है। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने बाबर आजम को जमकर लपेटा है।

बीते रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच था जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में 119 रन ही बनाए थे। 14वें ओवर तक पाकिस्तान की टीम जीतती दिख रही थी। लेकिन 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर दिया। यहीं से मैच पलट गया।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत से हार के बाद भड़का पाकिस्‍तानी दिग्‍गज, कप्‍तानी से लेकर टीम तक में बदलाव की कर दी मांग

जिम्मेदारी क्यों नहीं लेते

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज अहमद शहजाद ने बाबर आजम पर जमकर हमला बोला है और कहा है कि उन्होंने अपने दोस्तों को टीम में एंट्री दी है और अब उन्हें हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। शहजाद ने कहा पाकिस्तान के टीवी शो पर कहा, "जब से बाबर आजम कप्तान बने हैं। तब से हम देखेंगे तो बहुत कमजोर टीमों से हारते आ रहे हैं। हम नीदरलैंड्स से भी हारे, वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की सी टीम आकर हमें हरा गई। फिर हम अमेरिका से भी हार गए। इस दौरान जिस तरह से टीम खेल रही थी उसे देखते हुए ये सब चीजें होनी थीं। ये लोग बयानबाजी करवाते हैं कि ये 150 की पिच है।"

उन्होंने कहा, "120 रनों के टारगेट में भी वो खिलाड़ी जो बीते चार-पांच साल से टीम को संभालते आ रहे हैं, कर्ता-धर्ता रहे हैं, क्या उनका फर्ज नहीं बनता था कि वह 120 रनों के टारगेट को चेज करने की जिम्मेदारी लें और पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अहम मैच जिताएं।"

पैसे किए बर्बाद

शहजाद ने कहा कि पीसीबी ने खिलाड़ियों की मांग मानी और उनकी फीस भी बढ़ाई ताकि खिलाड़ी अपने आप को सुधार सकें लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शहजाद ने कहा, "आपने बी, सी, डी टीम को हराकर लोगों को पागल बनाया है। पीसीबी ने इन लोगों की तनख्वा बढ़ा दी ताकि आप अपने आप में सुधार करें। लेकिन आपने वो पैसा सोशल मीडिया पर लगा और अपने आप को काफी ऊपर कर लिया जो आप हैं नहीं।"

दोस्तों को टीमें शामिल किया

शहजाद ने कहा कि बाबर के जो वर्ल्ड कप में आंकड़े हैं उससे वो किंग तो लगते नहीं है। शहजाद ने कहा, "वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में जो बाबर के आंकड़े हैं ना वो काफी खराब हैं। बाबर की 27 की औसत और 112 का स्ट्राइक रेट है। बाबर आजम के जो स्कोर हैं वो दुनिया में तीसरे नंबर पर आ रहे हैं हारने वाले मैचों में। ऐसे किंग का मैं क्या करूं। आपने पूरे देश को पागल कर दिया। आपने अपने दोस्तों के साथ टीमें बना रहे हैं, उनको टीम में जगह दे रहे हैं।"

यह भी पढ़ें- 'पाकिस्‍तान टीम का किसने कबाड़ा किया', T20 World Cup 2024 के बाद Shahid Afridi करेंगे नामों का खुलासा