'भाई-भतीजावाद, गलत वादे और अन्याय', पाक क्रिकेटर ने घरेलू टूर्नामेंट से वापस लिया अपना नाम; PCB को जमकर लताड़ा
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज ने इस साल घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पीसीबी पर भाई-भतीजावाद गलत वादे और अन्याय का आरोप लगाते हुए जमकर भड़ास निकाली है। यही नहीं क्रिकेटर ने बोर्ड की नई मेंटरशिप स्कीम की भी कड़ी आलोचना की है। पाक क्रिकेटर ने बांग्लादेश के हाथों मिली शिकस्त पर भी कड़ा तंज कसा।
क्या है मेंटरशिप स्कीम?
पता हो कि मेंटरशिप स्कीम के अंतर्गत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वकार यूनिस, मिस्बाह उल हक, शोएब मलिक, सकलैन मुश्ताक और सरफराज अहमद को तीन साल के लिए अनुबंधित किया है। ये पांचों खिलाड़ी नई घरेलू प्रतियोगिताओं में पांच टीमों के साथ काम करेंगे। पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अंतर को पाटने में मदद मिलेगी।अहमद शहजाद का बयान
भारी दिल के साथ मैंने घरेलू क्रिकेट चैंपियंस कप में नहीं खेलने का फैसला लिया है। पीसीबी के घरेलू क्रिकेटर्स के खिलाफ भाई-भतीजावाद, गलत वादे और अन्याय स्वीकार नहीं है। इस समय जब पाकिस्तान महंगाई, गरीबी और विशाल बिजली बिलों से संघर्ष कर रहा है, तब पीसीबी मेंटर्स पर कुछ नहीं करने के 5 मिलियन बर्बाद कर रहा है। वह मौजूदा टीम में फेल खिलाड़ियों को मौका दे रहा है, जो पाकिस्तान क्रिकेट को सबसे खराब तक ले जा रहे हैं।