'मेरे आंकड़ें आप से बेहतर, हम इतना नीचे नहीं गिरे', Babar Azam पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जमकर निकाली भड़ास
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय आलोचनाओं से घिरे हुए हैं। पाकिस्तान का मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड में पहुंचना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। बाबर आजम पर अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने जमकर भड़ास निकाली है। पूर्व क्रिकेटर ने बाबर आजम के आंकड़ों को गिनाते हुए कहा कि मुझे लगता है कि मैंने इससे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। पू
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की टीम मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में संकट की स्थिति में फंसी हुई है। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान का सुपर-8 राउंड में क्वालीफाई करना मुश्किल नजर आ रहा है। पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन का खामियाजा कप्तान बाबर आजम को भुगतना पड़ रहा है।
बता दें कि पाकिस्तान को अमेरिका और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से शिकस्त मिली थी। फिर कनाडा को मात देकर पाकिस्तान ने अपनी लाज बचाई। मगर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के समीकरणों को देखते हुए पाकिस्तान का अगले राउंड में पहुंच पाना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने बाबर आजम को जमकर लताड़ लगाई है।
बाबर आजम पर गरजे शहजाद
अहमद शहजाद ने टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम के प्रदर्शन पर ध्यान दिलाया और पाकिस्तानी कप्तानी को जमकर फटकार लगाई। अहमद ने बाबर आजम के आंकड़ो के साथ अपने आंकड़ों की तुलना की और कहा कि उनका प्रदर्शन बाबर से ज्यादा बेहतर है।यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को बोरिया-बिस्तर समेटकर तैयार रहना होगा, मौसम खेल बिगाड़ने की दे रहा गवाही; टूटेगा 'बाबर ब्रिगेड' का अरमान
शहजाद ने क्या कहा
शहजाद ने एक वीडियो के जरिये बाबर आजम पर भड़ास निकाली और कहा, ''मेरा मानना है कि मेरा प्रदर्शन उनके आंकड़ों से बेहतर हैं। मगर बाबर आजम के आंकड़े मेरे से भी खराब है। टी20 वर्ल्ड कप में आपने पावरप्ले में 205 गेंदों का सामना किया, लेकिन आपने एक छक्का नहीं लगाया। आपने पूरे घरेलू क्रिकेट को बर्बाद कर दिया।''"بابر کا کبھی احتساب نہیں کیا گیا"
"آپ جعلی کنگ ہیں، آپ کے اسٹیٹس مجھ سےبھی گھٹیا ہیں"
بابراعظم سے موازنہ کرنے پر احمد شہزاد جذباتی ہوگئے pic.twitter.com/fUdrbjzZXU
— Geo News Urdu (@geonews_urdu) June 13, 2024
“Hum aaj tak itna neecha gire nahi, jitna aap gir gaye hain Babar Azam”
Ahmed Shahzad is coming after Babar Azam with full throttle. #T20WorldCup
— M (@anngrypakiistan) June 13, 2024
शहजाद ने आगे कहा, ''आपने टीम में अपने दोस्तों को जगह दिलाने के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह ही नहीं दी।'' शहजाद ने बाबर आजम पर आरोप लगाया कि उन्होंने सैम अय्यूब के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया।