Move to Jagran APP

IND vs SA: 'निराश हैं, लेकिन हमारे लिए गर्व का पल', T20 World Cup 2024 फाइनल हारने के बाद एडेन मार्करम ने बयां किया अपना दर्द

दक्षिण अफ्रीका के आईसीसी खिताब जीतने के अरमान अधूरे रह गए। एडेन मार्करम के नेतृत्‍व वाली दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में भारत के हाथों 7 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। प्रोटियाज टीम पहली बार वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताब जीतने में असफल रही। कप्‍तान एडेन मार्करम ने खिताबी मुकाबला गंवाने के बाद अपना दर्द बयां किया।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Published: Sun, 30 Jun 2024 05:30 AM (IST)Updated: Sun, 30 Jun 2024 05:30 AM (IST)
ट्रॉफी चूक जाने का गम एडेन मार्करम पर स्‍पष्‍ट दिखा

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दक्षिण अफ्रीका पहली बार वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंचा, लेकिन खिताब जीतने के उसके अरमान अधूरे रह गए। दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को बारबाडोस में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में भारत के हाथों 7 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। खिताब से चूकने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान एडेन मार्करम ने अपना दर्द बयां किया।

बता दें कि ब्रिजटाउट में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में प्रोटियाज टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बना सकी। इसी के साथ एडेन मार्करम के आईसीसी इवेंट्स में अपराजित रहने का रिकॉर्ड भी ध्‍वस्‍त हो गया। यह उनके नेतृत्‍व में आईसीसी टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की पहली हार रही।

मार्करम ने क्‍या कहा

भारत के हाथों फाइनल मुकाबला गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान एडेन मार्करम ने कहा कि इस हार से वो काफी निराश हैं, लेकिन उनकी टीम ने फाइनल में विरोधी टीम को कड़ी टक्‍कर दी। मार्करम ने कहा, ''कुछ समय के लिए बहुत ज्‍यादा निराशा रहेगी। हमारा अभियान अच्‍छा रहा, लेकिन इस पर प्रकाश डालने में कुछ समय लगेगा। इस हार से बहुत दुख पहुंचा है, लेकिन मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है।''

यह भी पढ़ें: वंदे मातरम! रोह‍ित शर्मा की कप्‍तानी में T20 World Cup चैंपियन बना भारत; 11 साल का सूखा हुआ खत्‍म; जश्‍न मनाइए देशवालों

उन्‍होंने आगे कहा, ''हमने अच्‍छी गेंदबाजी की। हमें ज्‍यादा काम करने की जरुरत नहीं थी। यह लक्ष्‍य हासिल किया जा सकता था। हमने बल्‍लेबाजी भी अच्‍छी की, लेकिन बाद में पारी लड़खड़ा गई। हम दुखी हैं कि मैच जीतने में असफल रहे। आखिरी गेंद तक मैच खत्‍म नहीं होता। हम मैच में कभी भी सहज नहीं थे। अंत में चीजें एकदम जल्‍दी-जल्‍दी बदली। मगर हमने साबित किया कि हम फाइनल खेलने के हकदार थे।''

टीम तारीफ के लायक

एडेन मार्करम ने बताया कि उनकी टीम ने पूरे मैच में कड़ी स्‍पर्धा की और भारत को कड़ी टक्‍कर दी। दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान बोले, ''हमारी टीम प्रतिस्‍पर्धी रही और सम्‍मानजनक तरह से क्रिकेट खेला। हमने कड़ी लड़ाई की, लेकिन जीतने में सफल नहीं हुए। मगर तब भी यह हमारे लिए गर्व का पल है।''

मार्करम का कप्‍तानी रिकॉर्ड

पता हो कि एडेन मार्करम की कप्‍तानी में दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में लगातार 8 मैच जीते। इसके बाद उसके विजयी रथ पर फाइनल में रोक लगी। पता हो कि 2014 अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप में मार्करम के कप्‍तान रहते दक्षिण अफ्रीका ने 6 में से 6 मैच जीते। फिर 2023 वनडे वर्ल्‍ड कप में उन्‍होंने अंतरिम कप्‍तान की भूमिका निभाई। उनके कप्‍तान रहते प्रोटियाज टीम ने 2 में से दो मैच जीते। अब टी20 वर्ल्‍ड कप में मार्करम ने बतौर कप्‍तान पहली शिकस्‍त झेली।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की कप्‍तानी में T20 World Cup चैंपियन बना भारत, 17 साल का खिताबी सूखा समाप्‍त; चूर-चूर हुए साउथ अफ्रीकी अरमान


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.