'ट्रैफिक लाइट ग्रीन छोड़...' आनंद महिंद्रा ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक, यूजर्स ने भी लिए खूब मजे
T20 World Cup PAK टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की हार पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने पाकिस्तान टीम पर कटाक्ष किया है। आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर चुटकी लेते हुए लिखा कि थोड़ा मनोरंजन पाने के लिए रात भर जागता रहा। उन्होंने आगे लिखा कि पाकिस्तान टीम ने ट्रैफिक लाइट ग्रीन पर ही छोड़ दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की हार पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने पाकिस्तान टीम पर कटाक्ष किया है। आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर चुटकी लेते हुए लिखा कि थोड़ा मनोरंजन पाने के लिए रात भर जागता रहा। उन्होंने आगे लिखा कि वह मुझे मिला भी। महिंद्रा की इस पोस्ट पर यूजर्स ने खूब कमेंट किए हैं।
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए में सह-मेजबान अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया। अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 159 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका ने तीन विकेट खोकर स्कोर बराबर कर लिया। मैच सुपर ओवर में गया। अमेरिका ने 19 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान 13 रन ही बना सका।
आनंद महिंद्रा ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक
पाकिस्तान की इस हार पर टीम की खूब आलोचना हुई। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने खूब मीम्स शेयर किए। इसी कड़ी में महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने पाकिस्तान टीम के मजे ले लिए। एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, 'पाकिस्तान ने ट्रैफिक लाइट को ग्रीन पर छोड़ दिया, जिससे पटेल और रेड, व्हाइट और ब्लू उनके पास से निकल गए! मैं थोड़ा मनोरंजन पाने के लिए जागता रहा और मुझे जो मिला वह इतिहास का एक टुकड़ा था...'यह भी पढे़ं- T20 WC NZ vs AFG: राशिद ब्रिगेड ने कर दिया 'खेला', न्यूजीलैंड को हराकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास; रिकॉर्ड्स की लगा दी झड़ी
यूजर्स ने किया मजेदार कमेंट
आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या मैच था! कभी-कभी देर तक जागना वाकई फायदेमंद होता है। ऐसे पलों को देखना अविश्वसनीय है, जिनके बारे में सालों तक बात की जाएगी। अपना उत्साह साझा करने के लिए धन्यवाद!" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा,'हा हा बिल्कुल सर, पाकिस्तान क्रिकेट मैच ज़्यादा मनोरंजक है, अक्षय कुमार की कॉमेडी मूवी से।'
यह भी पढ़ें- NZ vs AFG: गुरबाज की जाबांजी, राशिद-फारूकी की दिलेरी से अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड को दी 84 रन से करारी शिकस्त