अब भारत के लिए नहीं खेलेंगे MS Dhoni, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब भारत के लिए एमएस धौनी नहीं खेलेंगे।
By Vikash GaurEdited By: Updated: Sun, 26 Apr 2020 09:52 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी के भविष्य के बारे में सिर्फ उनको या फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल यानी बीसीसीआइ को पता है, लेकिन आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके पूर्व तेज गेंदबाज अशीष नेहरा का मानना है कि पूर्व कप्तान धौनी भारत के लिए आखिरी मैच खेल चुके हैं। धौनी ने आखिरी मैच वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल खेला था, जिसमें वे न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक बनाकर रन आउट हो गए थे और भारत मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।
तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है, "देखिए, अगर एमएस धौनी खेलना चाहते हैं और फिट हैं तो वे मेरी विकेटकीपर के तौर पर पहली च्वॉइस होंगे। जहां तक मैं एमएस को जानता हूं, नहीं सोचता कि वे फिर से भारत के लिए खेलेंगे, लेकिन आप कभी नहीं जानते कि वह अभी भी एक और सरप्राइज दे सकते हैं।" नेहरा ने टेलीग्राफ से बात करते हुए कहा है, "हां, ये है कि उन्होंने रिटारयमेंट का ऐलान नहीं किया है, जो कि एक अलग मुद्दा है, लेकिन वह स्थिति से निपटने का अपना तरीका है।"
हरभजन सिंह ने भी कही है यही बात
इससे पहले एमएस धौनी के साथ आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले कई सालों से खेलते आ रहे हरभजन सिंह ने भी यही बात कही है कि धौनी अब भारत के लिए नहीं खेलेंगे। भज्जी ने रोहित के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए कहा था, "जहां तक मैं उनको (एमएस धौनी) जानता हूं, वह इंडिया की नीली जर्सी अब नहीं पहनना चाहेंगे। आइपीएल वे खेलेंगे, लेकिन इंडिया के लिए नहीं। मैं सोचता हूं कि धौनी ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद फैसला ले लिया था कि ये उनका आखिरी टूर्नामेंट है।"
ये भी पढ़ेंः CSK ने Dhoni को प्राथमिकता दी इससे मेरे दिल में चुभन हुई, दिनेश कार्तिक ने बयां किया दर्द