'मैंने वीडियो देखा और वह...' मैथ्यूज टाइम आउट विवाद पर अश्विन ने कही बड़ी बात, सुनाया पुराना किस्सा
आर अश्विन ने एंजेलो मैथ्यूज के मामले में बोलते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा था जिसमें शाकिब श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान अपना गार्ड लाना भूल गए थे और उन्हें लाने की इजाजत दी गई थी। विपक्षी टीम में से किसी ने भी टाइम आउट की अपील नहीं की। एंजेलो मैथ्यूज का निराश होना जायज था।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 10 Nov 2023 06:38 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ टाइम आउट के चलते एंजेलो मैथ्यूज के आउट होने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। कुछ क्रिकेट फैंस बांग्लादेश के कप्तान शाकिब-अल-हसन का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ खेल भावना की बात कर रहे हैं। ऐसे में भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपनी राय दी है।
आर अश्विन ने एंजेलो मैथ्यूज के मामले में बोलते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा था जिसमें शाकिब श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान अपना गार्ड लाना भूल गए थे और उन्हें लाने की इजाजत दी गई थी। विपक्षी टीम में से किसी ने भी टाइम आउट की अपील नहीं की। एंजेलो मैथ्यूज का निराश होना जायज था।
आर अश्विन ने कही बड़ी बात
यह भी पढ़ें- IND vs NED: 'वह इसके लिए तैयार नहीं था...' सौरव गांगूली ने रोहित को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानकर होगी हैरानीआर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, एक पक्ष नियमों के बारे में बात कर रहा है और दूसरा पक्ष क्रिकेट की भावना के बारे में बात कर रहा है। जब मैथ्यूज बल्लेबाजी करने आए, तो उनका हेलमेट ठीक नहीं था और वह उसे बदलना चाहते थे। मैंने एक और वीडियो देखा जहां शाकिब अपना गार्ड नहीं लाए थे श्रीलंका के खिलाफ और उन्हें बाद में इसे लाने की इजाजत दी गई।
इस साल उन्हें भी पता चला था टाइम-आउट के बारे में
अश्विन ने आगे कहा कि उन्हें खुद इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच के दौरान ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा टाइम-आउट, आउट के बारे में पता चला था। जब वह शुरुआती पारी में नाइटवॉचमैन के रूप में उतरने के बाद समय नष्ट करने के लिए धीरे-धीरे मैदान पर आए थे।
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी ने हालांकि स्वीकार किया कि मैथ्यूज का निराश होना वाजिब था, लेकिन बांग्लादेश के कप्तान को आउट के लिए अपील करने का पूरा अधिकार था।