Asia Cup: पाकिस्तान से हारेगी टीम इंडिया! एशिया कप से पहले पूर्व दिग्गज के बड़े बोल, गिनाई भारत की कमजोरियां
एशिया कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट का आगाज होना है। भारतीय टीम 2 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी।भारतीय फैंस को इस दिन का इंतजार है जब दोनों टीमें आपस में भिड़ती हुई नजर आएगी। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के दिग्गजों के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 16 Aug 2023 05:56 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Danish Kaneria on IND vs PAK Match Asia Cup 2023 एशिया कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट का आगाज होना है। भारतीय टीम 2 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी।
भारतीय फैंस को इस दिन का इंतजार है जब दोनों टीमें आपस में भिड़ती हुई नजर आएगी। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के दिग्गजों के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है।
हाल ही में पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि एशिया कप में होने जा रही भारत-पाक भिड़ंत में पाकिस्तानी टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
Danish Kaneria ने Asia Cup 2023 से पहले दिया बड़ा बयान
दरअसल, एशिया कप से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने कहा कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर इस वक्त एनसीए में प्रैक्टिस कर रहे है।
जिसको देखकर माना जा रहा है कि उन्हें आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन आप किसी को सिर्फ प्रैक्टिस के आधार पर टीम में शामिल नहीं कर सकते है। उन्हें इससे पहले कुछ मैच खेलकर दिखाने होंगे जहां उनकी अच्छी फॉर्म देखने के बाद ही उन्हें टीम से जोड़ा जाएगा।
दानिश कनेरिया ने आगे कहा कि इस समय देखा जाए तो पाकिस्तानी टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। इसके पीछे भारत की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं होना है। दानिश ने कहा कि टीम इंडिया किस तेज गेंदबाज को प्लेइंग-11 में शामिल करेगी। इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं है। इसके अलावा उनके स्पिन विभाग में भी थोड़ी दिक्कत दिख रही है।
उन्होंने आगे कहा कि चहल अब तक प्रभावशाली नजर नहीं आए है। ऐसे में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल 3 प्रमुख स्पिनर के तौर पर दिख सकते हैं। अगर टीम में चौथे स्पिनर को शामिल करना है तो मेरे नजरिए से रवि बिश्नोई को मौका दिया जा सकता है।