Gautam Gambhir के 'दोस्ती बाहर रहना चाहिए' बयान पर Shahid Afridi का रिएक्शन, कह दी बड़ी बात
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि भारतीय टीम एक अरब लोगों का प्रतिनिधित्व कर रही है और उसे स्टेडियम के अंदर दोस्ती का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस मामले पर टिप्पणी की है। वह गौतम गंभीर की विचारधारा से सहमत नहीं हैं।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 07 Sep 2023 02:42 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पिछले हफ्ते भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 के मुकाबले ने काफी सुर्खियां बटोरीं। 2022 टी-20 विश्व कप के बाद पहली बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी , हारिस रऊफ और नसीम शाह ने परेशान खूब परेशान किया।
हालांकि, भारतीय गेंदबाजों को अपनी ताकत साबित करने का मौका नहीं मिला। क्योंकि, बारिश के कारण पूरी दूसरी पारी धुल गई। मैच से पहले और मैच के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्यों को हल्के-फुल्के पल साझा करते देखा गया।
भारत-पाकिस्तान के मैच में गंभीर ने दिया था बयान
इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि भारतीय टीम एक अरब लोगों का प्रतिनिधित्व कर रही है और उसे स्टेडियम के अंदर दोस्ती का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए।Shahid Afridi responded to Gautam Gambhir's statement.#PAKvIND | #Cricket | #Pakistan | #ShahidAfridi | #GautamGambhir | #AsiaCup2023 | #Karachi | #India pic.twitter.com/Dqb2UHfbyW
— Khel Shel (@khelshel) September 5, 2023
यह भी पढ़ें- 'बहुत घटिया आदमी है', Gautam Gambhir के भद्दे इशारे पर सियासत गर्म, कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर पर लगाए आरोपगौतम ने कहा, "जब आप अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए मैदान पर खेलते हैं, तो आपको दोस्ती को सीमा के बाहर छोड़ देना चाहिए। खेल का सामना करना जरूरी है। दोस्ती बाहर रहनी चाहिए । दोनों प्रकार के खिलाड़ियों की आंखों में आक्रामकता होनी चाहिए।"