'भारत ने मैच फिक्स किया...' मीम्स बनाने वालों पर भड़के शोएब अख्तर, क्लास लगाते हुए निकाली जमकर भड़ास
शोएब अख्तर ने मीम्स भेजने वालों को लताड़ लगाते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा मुझे नहीं पता कि आप लोग क्या कर रहे हैं। मुझे यह कहते हुए मीम्स और संदेश मिल रहे हैं कि भारत ने मैच फिक्स कर लिया है। वे पाकिस्तान को जानबूझकर टूर्नामेंट से बाहर करना चाहते हैं। दरअसल भारत-श्रीलंका मैच के दौरान उन्हें मैच फिक्सिंग के मैसेज भेजे गए थे।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 13 Sep 2023 04:23 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से पटखनी दी। भारत की पारी समाप्त होने के बाद सोशल मीडिया पर मैच फिक्सिंग के जमकर मीम्स शेयर किए गए। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने दावा किया कि उन्हें भी इस तरह के मीम्स भेजे गए। इस उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी।
शोएब अख्तर ने मीम्स भेजने वालों को लताड़ लगाते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे नहीं पता कि आप लोग क्या कर रहे हैं। मुझे यह कहते हुए मीम्स और संदेश मिल रहे हैं कि भारत ने मैच फिक्स कर लिया है। वे पाकिस्तान को जानबूझकर टूर्नामेंट से बाहर करना चाहते हैं।"
मीम्स बनाने वाले पर बरसे शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने आगे कहा, "क्या आप ठीक हैं? श्रीलंका अपना बेस्ट प्रदर्शन किया। वेलालेज और असालंका ने क्या बेहतरीन गेंदबाजी की। आपने उस 20 साल के बच्चे को देखा? उसने 43 रन बनाए और 5 विकेट लिए। मुझे भारत और अन्य देशों से फोन आ रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि भारत जानबूझकर हार रहा है।''यह भी पढ़ें- ICC Batter Rankings: खतरे में बाबर आजम की बादशाहत, शुभमन गिल ने लगाई सेंध; टॉप-10 में कोहली-रोहित की वापसी