'मैच खत्म', हेनरिक क्लासेन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद Axar Patel से क्या बोले थे Rohit Sharma; बापू ने किया खुलासा
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हेनरिक क्लासेन के खिलाफ 24 रन की खराब गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा के मोटिवेशनल स्पीच का खुलासा किया। अक्षर पटेल ने बताया कि उस खराब ओवर के बाद रोहित भाई पास आए और बोले मैच अभी खत्म नहीं हुआ है। अक्षर ने फाइनल में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।
हेनरिक क्लासेन ने एक ओवर में बनाए थे 24 रन
एक समय हेनरिक क्लासेन ने स्पिनर अक्षर पटेल के एक ओवर में 24 रन बटोर लिए थे। भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस को भी लगा कि इंडिया टीम मैच हार जाएगी। उसक वक्त मैदान पर मौजूद कप्तान रोहित ने अपने कंधे नहीं झुकाए थे। वह अक्षर पटेल के पास गए और बोला की अभी मैच खत्म नहीं हुआ है। इस बात का अक्षर पटेल ने अब खुलासा किया है।रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को किया था मोटिवेट
द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए अक्षर ने कहा, हां, पहले पांच सेकंड के लिए मुझे लगा कि मैच खत्म हो गया है। मैं निराश था, लेकिन मुझे यह आभास था कि हम इसे पलट सकते हैं। रोहित भाई मेरे पास आए और मुझसे कहा मैच खत्म नहीं हुआ है। बाइलेटरल सीरीज में जब आप पर अटैक होता है, तो आप तुरंत अपने कंधे झुका लेते हैं और आपको देखकर पता चलता है कि आपने हार मान ली है, लेकिन उस मैच में हममें से कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। हम इसे 20वें ओवर की अंतिम गेंद तक ले जाना चाहते थे।