भारतीय टीम के खिलाफ कहां गंवाया मैच? Babar Azam तो पाकिस्तान की गलतियां गिनाते रह गए, किया बड़ा खुलासा
पाकिस्तान को भारत के हाथों एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की वनडे इतिहास में रनों के लिहाज से भारत के खिलाफ यह सबसे बड़ी पराजय रही। भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रन का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए बाबर ब्रिगेड महज 128 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने किया बड़ा खुलासा।
बाबर आजम ने बताई पाकिस्तान की गलती
पाकिस्तान की रनों के लिहाज से भारत के खिलाफ वनडे में यह सबसे बड़ी हार रही। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मैच के बाद बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हुई कि भारत विशाल जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। बाबर आजम पाकिस्तान की गलतियां ही गिनाते रह गए।बाबर आजम का बयान
मौसम हमारे नियंत्रण में नहीं था। हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में भारत से हारे। भारत की हमारे गेंदबाजों के खिलाफ योजना थी। पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाजों पर आक्रमण किया। फिर केएल राहुल और विराट कोहली ने मिलकर बहुत अच्छा अंत किया।
हम लक्ष्य का पीछा करते समय मैच में नहीं थे। हमारे फैंस जरूर निराश हुए होंगे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शुरुआत के 10 ओवर में शानदार गेंदबाजी की और गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराया। हां, हमने लगातार विकेट गंवाएं। हम पार्टनरशिप नहीं कर सके।