IND vs PAK: हार के बाद बाबर आजम ने साधा रिजवान पर निशाना, बताया किन गलतियों की मिली सजा
एक समय पाकिस्तान के लिए जीत आसान लग रही थी। 10 ओवर में टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन था। आखिरी 60 गेंदों में टीम को जीत के लिए 63 रन चाहिए थे। टी20 क्रिकेट में यह टारगेट आसानी से चेज हो सकता था। साथ ही 8 विकेट भी पाकिस्तान के हाथ में थे लेकिन टीम अगले 10 ओवर में भी 57 रन ही बना सकी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 के 19वें मुकाबले में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच लो स्कोरिंग, लेकिन रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। न्यूयॉर्क का नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा हुआ था। दोनों ही टीमों को 7 समुंदर पार भरपूर सपोर्ट मिल रहा था। इस बीच भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से परास्त कर एक बार फिर पाकिस्तानियों का दिल तोड़ दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 119 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में बाबर आजम एंड कंपनी 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी। टी20 विश्व कप में दोनों टीमें अब तक 8 बार टकराई हैं और 7 बार बाजी भारतीय टीम ने मारी है।
60 गेंदों में चाहिए थे 63 रन
एक समय पाकिस्तान के लिए जीत काफी आसान लग रही थी। 10 ओवर में टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन था। आखिरी 60 गेंदों में टीम को जीत के लिए 63 रन चाहिए थे। टी20 क्रिकेट में यह टारगेट आसानी से चेज हो सकता था। साथ ही 8 विकेट भी पाकिस्तान के हाथ में थे, लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों को जलवा देखने को मिला और टीम अगले 10 ओवर में भी 57 रन ही बना सकी। टूर्नामेंट में पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को रौंदा था। हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान ने इसके कारण गिनाए।ये भी पढ़ें: IND vs PAK: छोटी सी पारी में रोहित शर्मा ने किया बड़ा कारनामा, तोड़ दिया महान बल्लेबाज का ये खास रिकॉर्ड