BAN vs NED: 'यह मुश्किल तो होगा लेकिन लक्ष्य...' मैच जीतने के बाद बड़ी बात बोल गए नीदरलैंड्स के कप्तान
नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट पर 229 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाज 42.2 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गया। चार बल्लेबाज तो दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। इस जीत की बदौलत नीदरलैंड्स खिताब की दौड़ में बना हुआ है। वहीं बांग्लादेश वर्ल्डकप से बाहर हो गया है।
गेंदबाजों ने किया कमाल
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'हार्दिक के वापस आने तक हमारा भरोसा उस पर...' KL Rahul ने इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में किया बैकस्कॉट एडवर्ड्स ने कहा, "कुल मिलाकर हमारे सब अच्छा हो रहा है। मैं कुछ लोगों से बात कर रहा था और हमने सोचा कि अगर हम 220 प्लस के आसपास पहुंच सकते हैं, तो हमारे पास लड़ाई लड़ने का एक मौका होगा। गेंदबाज कमाल के रहे हैं। आर्यन, कॉलिन, बॉस और मीकेरेन हर कोई अपना काम कर रहा है।"
हम सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं
एडवर्ड्स ने कहा, "नीदरलैंड्स टीम में क्रिकेट बेहतर हो रहा है। हमाने 18 महीने अच्छे मैच खेले हैं और हमे इसके परिणाम भी मिल रहे हैं। हमने शुरुआत में बात की थी कि यह टूर्नामेंट हमें सेमीफाइनल में मौक दे सकता है। यह मुश्किल तो होगा, लेकिन लक्ष्य से दूर नहीं।"