Move to Jagran APP

'दुनिया बेवकूफ है', पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर ने Champions Trophy 2025 पर दी बेबाक राय; ICC को लिया आड़े हाथ

पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) ने अपने यूट्यूब चैनल पर चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक नया सुझाव दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर आईसीसी हाइब्रिड मॉडल के साथ आगे बढ़ने का फैसला करता है तो भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग पूल में रखना सबसे अच्छा होगा। उन्होंने साथ ही दुनिया को बेवकूफ बताया कि वह एशेज या भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को एक जैसी बाकी श्रृंखलाओं जैसा समझते।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 13 Nov 2024 10:08 AM (IST)
Hero Image
Basit Ali ने ICC को निशाना लेकर दुनिया को बताया बेवकूफ
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर लगातार बवाल जारी है। सुरक्षा कारणों के चलते बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार किया है, जिसके बाद से पीसीबी तिलमिला गया। रविवार को पीसीबी ने यह कंफर्म किया कि पड़ोसी देश ने पाकिस्तान आने के लिए मना कर दिया है।

बीसीसीआई टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर कराना चाहता है। इस बीच दोनों की तरफ से दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बेबाक राय दी है।

Basit Ali ने ICC को निशाना लेकर दुनिया को बताया बेवकूफ

दरअसल, पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) ने अपने यूट्यूब चैनल पर चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक नया सुझाव दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर आईसीसी हाइब्रिड मॉडल के साथ आगे बढ़ने का फैसला करता है, तो भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग पूल में रखना सबसे अच्छा होगा।

बासित के अनुसार, यह सेटअप बाद के चरणों तक सीधी मुठभेड़ों को कम करके राजनयिक तनाव को कम कर सकता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि न तो आईसीसी और न ही ब्रॉडकास्टर इस विचार का समर्थन करेंगे, क्योंकि भारत-पाकिस्तान मैच बड़े पैमाने पर पैसा कमाने का बड़ा मौका है।

यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच वीजा को लेकर विवाद, दोनों देशों ने काटी एक-दूसरे की बात, जानिए पूरा मामला

बासित अली ने आगे कहा कि अगर क्रिकेट को जारी रखना है और हाइब्रिड मॉडल को बनाए रखना है, तो पाकिस्तान को एक पूल में और भारत को दूसरे में रखें। लेकिन न तो आईसीसी और न ही ब्रॉडकास्टर्स इससे खुश होंगे, क्योंकि यह पैसा कमाने का मौका है।

बासित अली ने एशेज या भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को एक जैसी बाकी श्रृंखलाओं जैसा समझना पर दुनिया को  बेवकूफ बताया है।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि दुनिया बेवकूफ है यह कहना कि एशेज अद्भुत है या भारत-ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला अद्भुत है; ऐसा नहीं है। जब तक क्रिकेट खेला जा रहा है और पाकिस्तान-भारत मैच हो रहे हैं, तब तक पैसों को लेकर ऐसा होता रहेगा।

अगर पाकिस्तान मेजबानी से हटा तो किस देश में होगा टूर्नामेंट?

पाकिस्तान से मेजबानी छिनने को लेकर लगातार रिपोर्ट सामने आ रही है। पहले यूएई में हाईब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट के आयोजन की खबरें आईं थी, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी छोड़ता है तो टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका की मेजबानी में किया जाएगा।