T20 World Cup पर आतंकी हमले पर त्रिनिदाद प्रधानमंत्री का बड़ा बयान, BCCI ने भी तोड़ी चुप्पी
आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद त्रिनिदाद डेली एक्सप्रेस ने राउली ने त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री के हवाले से लिखा कि इस्लामिक स्टेट ने टी20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले की धमकी दी है। खबरों के अनुसार आईसीसी ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में सभी की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है और हमारे पास एक व्यापक और मजबूत सुरक्षा योजना है।
#WATCH On the issue of terror threat to T20 World Cup 2024, BCCI Vice President Rajeev Shukla says, "As far as threat is concerned, the responsibility of security lies with the security agencies of the country that is hosting the game. Every precaution will be taken. We will take… pic.twitter.com/M9iFDc3x7E
— ANI (@ANI) May 6, 2024
बीसीसीआई की प्रतिक्रिया
यह भी पढ़ें- BAN W vs IND W: भारतीय महिला टीम की बांग्लादेश पर लगातार चौथी जीत, बारिश से प्रभावित मैच में दी 56 रन से मातआतंकी धमकी के बारे में बात करते हुए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एएनआई को बताया, जहां तक खतरे का सवाल है, सुरक्षा की जिम्मेदारी उस देश की सुरक्षा एजेंसियों की है जो टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। हर एहतियात बरती जाएगी। हम खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे उठाएंगे।
राजीव शुक्ला ने क्या कुछ कहा
राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि, हम वर्ल्ड कप के संचालन के लिए जिम्मेदार एजेंसियों से बात करेंगे। केंद्र सरकार जो निर्णय लेगी हम उसके अनुसार चलेंगे। हम WI और USA सरकार के संपर्क में रहेंगे। सभी सावधानियां बरती जाएंगी। हम सभी आवश्यक उपाय करने के लिए आईसीसी के संपर्क में रहेंगे।