सरफराज खान का आखिर क्यों नहीं हुआ टीम इंडिया में सेलेक्शन? BCCI चयनकर्ता ने कर दिया खुलासा
टीम में जगह न मिलने पर सरफराज के फैंस ने बीसीसीआई को ट्रोल किया। फैंस ने सवाल उठाए कि ईशान किशन और सूर्यकुमार को टीम में जगह मिल सकती है तो फर्स्ट क्लास की रन मशीन को मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 27 Jan 2023 01:41 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाल बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर गई है। क्रिकेट दर्शकों को उम्मीद थी कि फर्स्ट क्लास में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी।
टीम में जगह न मिलने पर सरफराज के फैंस ने बीसीसीआई को ट्रोल किया। फैंस ने सवाल उठाए कि ईशान किशन और सूर्यकुमार को टीम में जगह मिल सकती है तो फर्स्ट क्लास की रन मशीन को मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है। कई सप्ताह बीत जाने के बाद सेलेक्शन कमेटी के एक सदस्य ने सरफराज का चयन करने के पीछे की वजह का खुलासा किया है।
चयनकर्ता श्रीधरन शरथ ने खोला राज
स्पोर्ट्स स्टार के बातचीत करते हुए श्रीधरन शरथ ने इस मामले पर से पर्दा उठाया। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की तारीफ की। श्रीधरन शरथ ने कहा, “कोहली अभी भी मैच विजेता हैं। चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी में स्थिरता लाते हैं। रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान और शानदार बल्लेबाज हैं। श्रेयस अय्यर लगातार अच्छा कर रहे। शुभमन गिल और केएल राहुल में बेहतरीन बल्लेबाजी करने की क्षमता है।”बीसीसीआई की नजर में हैं सरफराज
श्रीधरन शरथ सरफराज के चयन न होने के पीछे की वजह संतुलन और टीम संयोजन का होना बताया। शरथ ने कहा, “वह बीसीसीआई की नजर में हैं। समय आने पर उन्हें उनका हक दिया जाएगा। टीम का चयन करते समय संतुलन और संयोजन पर ध्यान दिया जाता है।”