IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने राजकोट टेस्ट में सबसे शर्मनाक शिकस्त झेलने के बावजूद भरी हुंकार, बोले- 'हम सीरीज जीतने की...'
इंग्लैंड को भारत के हाथों अपने टेस्ट इतिहास की रन के अंतर से सबसे बड़ी शिकस्त सहनी पड़ी। इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट 434 रन के विशाल अंतर से गंवाया। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने इस हार के बावजूद कहा कि उनकी टीम सीरीज 3-2 से अपने पक्ष में करने के लिए पूरा जोर लगाएगी। भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में शुरू होगा।
इंग्लैंड करेगा वापसी
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम बाहरी आवाज पर ध्यान देने के बजाय सीरीज में वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी।हर किसी का चीजों को लेकर विचार हो सकता है, लेकिन हमारे लिए ड्रेसिंग रूम के लोग मायने रखते हैं। हम जानते हैं कि हमेशा चीजें वैसे नहीं होती, जैसे आप चाहते हैं। हम 1-2 से पीछे हैं और हमारे पास 3-2 से सीरीज जीतने का मौका है।
हम इस मैच को यही भूलकर आगे बढ़ेंगे। हमें सीरीज जीतने के लिए अगले दो मैच जीतने जरूरी हैं और हमारी पूरी कोशिश ऐसा करने की होगी।
इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ
इंग्लैंड की कोशिश रांची में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने की होगी। रांची में 23 फरवरी से भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट शुरू होगा। यह भी पढ़े: Rohit Sharma के फैसले से क्रिकेट जगत को हुआ नुकसान, Yashasvi Jaiswal तोड़ देते 27 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्डबेन डकेट ने पहली पारी में अविश्वसनीय पारी खेली और इसने हमारे लिए लय स्थापित कर दी थी। स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाने के लिए मौके को तलाशना जरूरी है और भारत के स्कोर के करीब पहुंचना पहला लक्ष्य था।