"आत्मविश्वास सबसे ज्यादा मायने रखता है", Border Gavaskar Trophy से पहले Jasprit Bumrah ने दिया जीता का मंत्र
Border Gavaskar Trophy 2024 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का श्रीगणेश 22 नवंबर से होगा। भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले की तैयारी में जुटी हुई है। सीरीज के पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। ऐसे में बुमराह ने जीत का मंत्र दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 22 नवंबर से आगाज होगा। कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच मिस कर सकते हैं।
ऐसे में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पापा बने हैं। ऐसे में वह अभी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।
न्यूजीलैंड ने भारत को घर पर हराया था
सीरीज की शुरुआत से पहले जसप्रीत बुमराह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आत्मविश्वास सबसे ज्यादा मायने रखता है। हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को घर पर टेस्ट सीरीज में हराया था। अगर टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकती है। सीरीज में सभी की निगाहें जसप्रीत बुमराह पर रहने वाली हैं।📸📸
Getting Perth Ready 🙌#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/E52CHm1Akv
— BCCI (@BCCI) November 19, 2024
आत्मविश्वास मायने रखता है
7क्रिकेट से बात करते हुए बुमराह ने कहा कि टीम इंडिया आत्मविश्वास पर भरोसा कर रही है और वे टीम में बातचीत कर रहे हैं। बुमराह ने कहा, "आत्मविश्वास किसी भी स्थिति में सबसे अधिक मायने रखता है। हम इसी पर भरोसा कर रहे हैं और हम अपनी टीम में इसी पर बातचीत कर रहे हैं। जब आप खुद पर ध्यान केंद्रित करते हैं और अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो यह आपको एक अच्छी स्थिति में रखता है और बाकी सब चीजें अपने आप ठीक हो जाएंगी।"
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 22 से 26 नवंबर
- दूसरा टेस्ट: 6 से 10 दिसंबर
- तीसरा टेस्ट: 14 से 18 दिसंबर
- चौथा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर
- 5वां टेस्ट: 3 से 7 जनवरी
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।ये भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy: न बुमराह की धाक, न सिराज की तेजी; ऑस्ट्रेलिया का एक पेसर टीम इंडिया के 6 तेज गेंदबाजों पर भारी