Move to Jagran APP

BGT 2024: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही भारत को मिली चेतावनी, खिलाड़ी, कोच, पूर्व क्रिकेटर ने नहीं बल्कि इस शख्स ने भारत को डराया

भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है। पर्थ अपनी तेज और उछाल भरी पिचों के लिए मशहूर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच पर्थ के नए ओप्टस स्टेडियम में होना है और यहां के पिच क्यूरेटर ने भारत को चेतावनी दे डाली है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 12 Nov 2024 04:51 PM (IST)
Hero Image
पर्थ में खेला जाना है भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का सभी को इंतजार है। इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर कदम रख चुके हैं। सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेला जाना है और इससे पहले ही टीम इंडिया को चेतावनी मिली है।

पर्थ का ओप्टस स्टेडियम नया स्टेडियम है। इससे पहले वाका स्टेडियम में मैच होते थे और ये स्टेडियम अपनी तेज और उछाल भरी पिच के लिए मशहूर है। ओप्टस में भी इसी की उम्मीद है। भारत अपने घर में स्पिन की मददगार पिचों पर खेलकर आ रहा है। ऐसे में तेज और उछाल भरी पिच पर खेलने में उसे परेशानी हो सकती है। उसकी परेशानी को ओप्टस स्टेडियम के पिच क्यूरेटर ने और बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy के लिए टीम इंडिया ने कसी कमर, पर्थ में ऑस्‍ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए किया अभ्‍यास

टीम इंडिया के मिल गई चुनौती

ओप्टस स्टेडियम के पिच क्यूरेटर इसाक मैक्डोनाल्ड ने कहा है कि उनकी टीम ने पर्थ की परंपरा को देखते हुए पिच तैयार की है। यानी इस पिच पर तेज और उछाल देखने को मिलेगा। ओप्टस स्टेडियम की पिच के लिए स्थानीय मिट्टी का ही इस्तेमाल किया गया है। इस स्टेडियम में ये सिर्फ पांचवां टेस्ट मैच होगा। इस पिच पर अच्छा-खासा बाउंस मिलने की उम्मीद है जिससे भारत को परेशानी हो सकती है।

मैक्डोनाल्ड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, "हम एक बेहतरीन पेस पिच की तैयारी कर रहे हैं जिस पर शानदार बाउंस होगा और गेंद अच्छे से कैरी करेगी।" पिच पर 10 मिली मीटर अतिरिक्त घास छोड़ी गई है जिससे गेंद को तेजी मिलेगी। इसे बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

पाकिस्तान मैच का दिया उदाहरण

मैक्डोनाल्ड ने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच का उदाहरण दिया है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम 89 रनों पर ही ढेर हो गई थी। पिच पर दिन बीतते के साथ ही क्रैक आए थे जिससे अप्रत्याशित उछाल देखने को मिला था। मैक्डोनाल्ड ने कहा, "दोनों ने की तेज गेंदबाजी यूनिट काफी तेज थीं। इस साल भी मुझे इसी तरह की तेजी की उम्मीद है।"

मैक्डोनाल्ड का मानना है कि जो योग्य बल्लेबाज होंगे स्थितियों का फायदा उठा सकेंगे और रन बनाने में सफल रहेंगे।

यह भी पढ़ें- BGT 2024: विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में धूम, अखबारों ने बदली भाषा, हिंदी-पंजाबी में किया गुणगान