Boycott Maldives: मालदीव के खिलाफ एकजुट हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स, सचिन-सहवाग ने फैंस से की यह खास अपील
मालदीव में भी एक तबके ने मंत्री मरियम और उनकी तरह के बयान देने वाले नेताओं की आलोचना की। मामला तूल पकड़ने लगा तो मालदीव की सरकार स्पष्टीकरण देना पड़ा। भारत के पूर्व क्रिकटरों ने बढ़ते विवाद के बीच लक्षद्वीप जाने की अपील कर दी है। इनमें सचिन तेंदुलकर आकाश चोपड़ा वीरेंद्र सहवाग हार्दिक पांड्या और इरफान पठान शामिल हैं।
'अतिथि देवो भव: का भारत में करें दर्शन
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सिंधुदुर्ग में मुझे अपना 50वां जन्मदिन मनाए हुए 250 दिन से अधिक हो गए हैं! उस तटीय शहर में हमें अद्भुत आतिथ्य दिया। साथ ही वहां के भव्य पर्यटन ने हमारी यादों का खजाना बढ़ा दिया। हमारे पास एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है। 'अतिथि देवो भव:' के दर्शन के साथ हमारे पास एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है।250+ days since we rang in my 50th birthday in Sindhudurg!
The coastal town offered everything we wanted, and more. Gorgeous locations combined with wonderful hospitality left us with a treasure trove of memories.
India is blessed with beautiful coastlines and pristine… pic.twitter.com/DUCM0NmNCz
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 7, 2024
'भारत में अपनी पसंदीदा जगह का नाम बताएं'
यह भी पढ़ें- अपनी इस हरकत के लिए ट्रोल हो गए MS Dhoni, कभी शराब न पीने वाले कैप्टन कूल ने कर दी ऐसी गलतीWhether it be the beautiful beaches of Udupi , Paradise Beach in Pondi, Neil and Havelock in Andaman, and many other beautiful beaches throughout our country, there are so many unexplored places in Bharat which have so much potential with some infrastructure support. Bharat is… pic.twitter.com/w8EheuIEUD
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 7, 2024