T20 WC 2024 में Virat Kohli और Rohit Sharma की जोड़ी करे पारी का आगाज? Brian Lara ने दिया चौंकाने वाला जवाब
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर इस मेगा इवेंट का आगाज होना है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी और पहले मुकाबले में रोहित की पलटन की भिड़ंत आयरलैंड के साथ होगी। इस बीच ब्रायन लारा ने कोहली-रोहित की जोड़ी को लेकर अपनी राय रखी है।
कोहली-रोहित करें पारी का आगाज?
ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अगर वेस्टइंडीज बतौर ओपनर जाएंगे, तो यह टीम इंडिया के लिए अच्छा रहेगा। मुझे लगता है कि जब आप अपनी टीम और बैटिंग ऑर्डर चुन रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि आप खिलाड़ी से क्या चाहते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उस स्पॉट को किसने फील किया। उनकी भी एक जॉब है। अगर आप शुरुआती 6 ओवरों में 70 से 80 रन चाहते हैं, तो आपको वैसे ही प्लेयर्स को भी चुनना होगा। प्लेयर के नाम से फर्क नहीं पड़ता है।"
यह भी पढ़ें- Virat Kohli का स्ट्राइक रेट हैं बेहतर; टी20 विश्व कप 2024 में जरूर होने चाहिए; Brian Lara ने सेलेक्टर्स को दिया सुझाव
युवा प्लेयर को मिले ओपन करने का मौका
ब्रायन लारा का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कोहली-रोहित को पारी का आगाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, "मेरे लिए कोहली-रोहित अच्छे प्लेयर हैं। हालांकि, मेरे हिसाब से ओपनिंग स्लॉट के लिए एक युवा खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए। वो युवा खिलाड़ी, जिसने दिखाया हो कि वह काबिल है। इन दोनों (कोहली-रोहित) अनुभवी खिलाड़ियों में से किसी एक को मिडिल ऑर्डर में खेलकर पारी को अंत तक लेकर जाना चाहिए। अगर दोनों शुरुआत में खेलेंगे और जल्दी आउट हो जाएंगे, तो इसका निगेटिव असर पड़ेगा। मैं एक का इस्तेमाल बतौर ओपनर करूंगा, लेकिन दूसरे का नंबर तीन पर।"