Champions Trophy 2025: भारत ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार तो Shahid Afridi ने तपाक से कहा- 'Virat Kohli तो देश ही भूल जाएंगे अगर...'
Champions Trophy 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भारतीय टीम और विराट कोहली को पाकिस्तान आने के लिए कहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करने के बाद अब भारतीय टीम की नजर अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर है। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू में बदलाव करने को लेकर आईसीसी से बात करेगा। बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन श्रीलंका या दुबई में कराने को लेकर आईसीसी से बात करेगा।
पाकिस्तान में विराट के कई फैन
इस बीच पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भारतीय टीम और विराट कोहली को पाकिस्तान आने के लिए कहा है। अफरीदी ने कहा कि भारतीय और पाकिस्तानी दोनों क्रिकेट टीमों को अतीत में एक-दूसरे के फैंस से प्यार मिला है और उन्होंने राजनीति को खेल से दूर रखने का आह्वान किया। अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान में विराट कोहली की बड़ी फैन फॉलोइंग है।
अफरीदी ने किया पाकिस्तान टीम का स्वागत
अफरीदी ने कहा, "मैं भारतीय टीम का पाकिस्तान में स्वागत करता हूं। जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था तो हमें भारत में बहुत सम्मान मिला था। जब हमने 2005 में दौरा किया था तो पाकिस्तानी टीम को भी भारत में बहुत प्यार मिला था। खेल को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेलें इससे बेहतर राजनीति कुछ भी नहीं है। भारतीय टीम पाकिस्तान आ रही है, पाकिस्तान टीम भारत जा रही है, इसे ज्यादा खूबसूरत क्या हो सकता है।"ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में Virat Kohli के पब पर दर्ज हुई FIR, पुलिस ने इस वजह से लिया एक्शन