Move to Jagran APP

'गोलमाल है भाई सब'… Champions Trophy के लिए भारत को जाना ही पड़ेगा पाकिस्तान! PCB के बयान से फंसा पेंच

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक्‍वी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन तय कार्यक्रम के मुताबिक पाकिस्‍तान में ही होगा। नक्‍वी ने गुजारिश की है कि भारत पीसीबी से बात करके हल खोजे। नक्‍वी ने पाकिस्‍तान के टूर्नामेंट की मेजबानी के प्रति समर्पण पर प्रकाश डाला और आईसीसी से गुजारिश की है कि अपनी विश्‍वसनीयता को प्राथमिकता देते हुए कार्यक्रम की घोषणा करे।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 18 Nov 2024 06:45 PM (IST)
Hero Image
मोहसिन नक्‍वी ने पाकिस्‍तान में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की बात कही
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नक्‍वी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी तय योजना के मुताबिक पाकिस्‍तान में ही आयोजित होगा। उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर भारत को कोई आपत्ति है तो वो पीसीबी से बात करके इसका हल खोज सकता है।

नक्‍वी ने लाहौर में गद्दाफी स्‍टेडियम के बाहर मीडियो को संबोधित करते हुए कहा, ''पाकिस्‍तान का गर्व और इज्‍जत हमारी प्राथमिकता है। चैंपियंस ट्रॉफी हमारे देश में ही होगी। हम हाइब्रिड मॉडल स्‍वीकार नहीं करेंगे। अगर भारत को कोई समस्‍या है तो वो हमारे पास आ सकता है और हमें उसे हल करेंगे। हम अपनी बात पर अडिग हैं और हम हाइब्रिड मॉडल के लिए नहीं जाएंगे। हम आईसीसी के जल्‍द से जल्‍द कार्यक्रम की घोषणा करने का इंतजार कर रहे हैं।''

मोहसिन नक्‍वी की आईसीसी से गुजारिश

नक्‍वी ने आईसीसी से गुजारिश की है कि वो अपनी विश्‍वसनीयता को सबसे ऊपर रखे क्‍योंकि शासकीय ईकाई दुनियाभर में सभी देशों की क्रिकेट ईकाई का प्रतिनिधित्‍व करती है। उन्‍होंने कहा, ''आईसीसी को अपनी विश्‍वसनीयता को ध्‍यान रखने की जरुरत है क्‍योंकि यह वैश्विक स्‍तर पर सभी देशों की क्रिकेट ईकाइयों का प्रतिनिधित्‍व करती है। कार्यक्रम को दोबारा तैयार किया गया है, लेकिन हमें कोई रद्द करने का नोटिस नहीं मिला है।''

ह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारतीय टीम क्‍यों नहीं जा रही पाकिस्‍तान? BCCI ने ICC के बताया असली कारण

खेल और राजनीति अलग-अलग हो

मोहसिन नक्‍वी ने विश्‍वास जताया कि खेल और राजनीति को अलग-अलग रखा जाए और उन्‍होंने जोर दिया कि दोनों का एक-दूसरे पर प्रभाव या हस्‍तक्षेप नहीं होना चाहिए। उन्‍होंने कहा, ''मेरा अब भी मानना है कि खेल और राजनीति का एक-दूसरे में हस्‍तक्षेप नहीं होना चाहिए और मुझे सकारात्‍मक पहलु पर बरकरार हूं।''

क्‍या है चैंपियंस ट्रॉफी का मामला

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेजबान पाकिस्‍तान को बनाया गया था। बीसीसीआई ने हाल ही में स्‍पष्‍ट किया था कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्‍सा लेने के लिए पाकिस्‍तान नहीं जाएगी। भारतीय बोर्ड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्‍तान की यात्रा नहीं करने की बात कही थी। इसके बाद से पाकिस्‍तान की मेजबानी पर खतरा मंडराने लगा था। भारतीय टीम ने खेलने के लिए हाइब्रिड मॉडल की मांग भी की।

इसके तहत भारतीय टीम अपने मुकाबले पाकिस्‍तान के बजाय किसी अन्‍य देश में खेलता जबकि अन्‍य टीमें अपने मैच पाकिस्‍तान में खेलती। यह भी बात हुई कि पाकिस्‍तान अगर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी नहीं करेगा तो दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है। हालांकि, मोहसिन नक्‍वी के बयान के बाद पुख्‍ता हो गया है कि पाकिस्‍तान ही चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा।

यह भी पढ़ें: PCB की इस हरकत से नाराज है आईसीसी रद्द किया ट्रॉफी टूर, चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी पर भी संकट गहराया