इंग्लैंड महिला टीम के कोच का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए लेते हैं AI की मदद
लुईस ने कहा कि उन्हें इस तकनीक (लंदन की कंपनी ‘पीएसआई’ द्वारा मुहैया करायी जाने वाली) के बारे में तब पता चला था जब वह मार्च 2023 में भारत में महिलाओं की प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन सीजन में यूपी वारियर्स कोच थे। इंग्लैंड रग्बी यूनियन के कोच स्टीव बोर्थविक ने एआई का इस्तेमाल किया था। लुईस को इस प्रणाली की जानकारी WPL के दौरान लगी थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड महिला टीम के मुख्य कोच जॉन लुईस ने खुलासा किया कि वह प्वेइंग इलेवन का चुनाव करने के लिए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने दावा किया उन्हें इस तकनीक ने महत्वपूर्ण फीडबैक दिए हैं और एशेज सीरीज जीतने में भी मदद की थी।
ईसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, लुईस ने कहा कि उन्हें इस तकनीक (लंदन की कंपनी ‘पीएसआई’ द्वारा मुहैया करायी जाने वाली) के बारे में तब पता चला था जब वह मार्च 2023 में भारत में महिलाओं की प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन सीजन में यूपी वारियर्स कोच थे।
एशेज सीरीज में किया गया एआई का उपयोग
इंग्लैंड के मुख्य कोच लुईस ने कहा कि एआई के इस्तेमाल से उन्हें पिछले साल महिलाओं की एशेज में दो फॉर्म में चल रही खिलाड़ियों में से एक का चयन करने का फैसला करने में मदद मिली थी। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, हमने इस तकनीक का इस्तेमाल पिछले साल एशेज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था जो काफी सफल रहा।यह भी पढ़ें- IPL 2024: 'वह मेरे पिता के समान...' CSK के इस गेंदबाज का बड़ा बयान, कहा- MS Dhoni रखते हैं पूरा ध्यान