Move to Jagran APP

CSK ने Dhoni को प्राथमिकता दी इससे मेरे दिल में चुभन हुई, दिनेश कार्तिक ने बयां किया दर्द

CSK rejected Dinesh Karthik दिनेश कार्तिक ने कहा कि मुझे 13 साल से इंतजार है कि मैं अपनी घरेलू आइपीएल टीम सीएसके के लिए खेलूं।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Thu, 23 Apr 2020 01:32 PM (IST)
Hero Image
CSK ने Dhoni को प्राथमिकता दी इससे मेरे दिल में चुभन हुई, दिनेश कार्तिक ने बयां किया दर्द
नई दिल्ली, जेएनएन। दिनेश कार्तिक कई वर्षों से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। वो टीम के बाहर अंदर-बाहर होते रहते हैं। 2019 में भी वो वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा था और उन्हें अनुभव के आधार पर रिषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया गया था। उन्हें खेलने का मौका भी मिला, लेकिन वो टीम के कुछ काम नहीं आ पाए और बाद में उनकी वनडे टीम से फिर छुट्टी हो गई। 

दिनेश कार्तिक ने कुछ दिन पहले कहा था कि वनडे टीम से वो बाहर हो गए ये बात तो उनकी समझ में आती है, लेकिन टी20 टीम से बाहर किया जाना उन्हें अच्छा नहीं लगा और मुझे ऐसा लगता है कि मैं क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया के लिए अब भी उपयोगी हूं और वापसी कर सकता हूं। पर अब उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए अपने एक और दर्द का खुलासा किया है। 

साल 2008 में जब आइपीएल की शुरुआत हुई थी तब दिनेश कार्तिक की घरेलू आइपीएल टीम यानी चेन्नई सुपर किंग्स ने उनका चयन नहीं किया था। सीएसके ने महेंद्र सिंह धौनी को अपनी टीम में जगह दी थी। क्रिकबज से बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि उन्हें आज भी सीएसके की तरफ से बुलावे का इंतजार है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा था कि सीएसके उन्हें मौका देगा और कप्तान को लेकर वो साफ नहीं थे। 

दिनेश कार्तिक ने कहा कि 2008 में नीलामी के दौरान वे ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर थे और उस समय तमिलनाडु की ओर से एक मात्र वहीं थे, जो नेशनल टीम का हिस्‍सा थे। उन्‍हें पूरा विश्‍वास था कि सीएसके उन्‍हें चुनने वाली ही है। बस मन में एक सवाल था कि कप्‍तानी मिलेगी या नहीं लेकिन बाद में उन्‍हें पता चला कि एमएस धौनी  सीएसके की पहली पसंद थे। चेन्‍नई ने उन्हें खरीदा और उस समय धौनी कार्तिक के पास ही बैठे थे, मगर उन्‍होंने भी इसकी जानकारी नहीं दी। कार्तिक ने कहा कि शायद उस समय धौनी को भी इसकी जानकारी नहीं थी लेकिन उन्हें प्राथमिकता नहीं दी गई इससे दिल में चुभन हुई। 

कार्तिक ने कहा कि उन्‍हें लगा कि बाद में चेन्‍नई उन्‍हें साथ शामिल करेगी, मगर अब 13 साल बीत गए हैं और वह अभी भी इस फ्रेंचाइजी की ओर से खेलने का इंतजार कर रहे हैं। 2008 से अब तक कार्तिक दिल्‍ली कैपिटल्स, किंग्‍स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात लॉयंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके हैं। इस वक्त वो केकेआर टीम के कप्तान हैं पर वो अब तक चेन्नई टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।