SA vs NEP: अपनी ही टीम की हार चाहता था साउथ अफ्रीका का ये दिग्गज, नेपाल की जीत के लिए कर रहा था दुआ
साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 115 रन बनाए थे। नेपाल ने ये लक्ष्य हासिल कर ही लिया था लेकिन आखिरी गेंद पर डिकॉक और क्लासेन ने रन आउट कर नेपाल को जीत के महरूम कर दिया। इस मैच को जीतकर साउथ अफ्रीका ने राहत की सांस ली लेकिन साउथ अफ्रीका का दिग्गज अपनी ही टीम को हारते देखना चाहता था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस समय खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार को एक और बड़ा उलटफेर हो सकता था। ये उलटफेर नेपाल की टीम करने ही वाली थी लेकिन क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन की समझदारी से साउथ अफ्रीका ने आखिरी गेंद पर ये मैच जीत लिया। लेकिन इस मैच में साउथ अफ्रीका का एक दिग्गज क्रिकेटर अपनी ही टीम की हार की दुआ कर रहा था। ये खिलाड़ी चाह रहा था कि नेपाल की टीम मैच जीत जाए।
साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 115 रन बनाए थे। नेपाल ने ये लक्ष्य हासिल कर ही लिया था लेकिन आखिरी गेंद पर डिकॉक और क्लासेन ने रन आउट कर नेपाल को जीत के महरूम कर दिया। इस मैच को जीतकर साउथ अफ्रीका ने राहत की सांस ली।यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कटेगी जेब,T20 World Cup 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद PCB बड़े एक्शन के मूड में!
डेल स्टेन कर रहे थे हार की दुआ
साउथ अफ्रीका की टीम अगर ये मैच हार जाती तो ये बहुत बड़ा उलटफेर होता लेकिन ऐसा हुआ नहीं। साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन उम्मीद कर रहे थे कि इस मैच में उलटफेर हो जाए और नेपाल की टीम मैच अपने नाम कर ले। स्टेन ने आईसीसी से बात करते हुए कहा, "ये मैच देखना शानदार था। मुझे लगता है कि ये इस टूर्नामेंट का अभी तक का सबसे अच्छा मैच था। ईमानदारी से कहूं तो मैं अंडरडॉग टीमों का फैन हूं। इसलिए साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी होते हुए भी मैं नेपाल की जीत चाह रहा था।"