AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर अपने विदाई टेस्ट से पहले हुए बेहद निराश, कंगारू क्रिकेटर का सबसे कीमती सामान हुआ चोरी
AUS vs PAK 3rd Test ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर अपने विदाई टेस्ट से पहले काफी निराश हो गए हैं। वॉर्नर की डेब्यू टेस्ट कैप चोरी हो गई है। वॉर्नर ने एक वीडियो के जरिये लोगों से भावुक अपील की है कि उन्हें वो लौटा दें। डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। वॉर्नर ने जानें क्या कहा।
डेविड वॉर्नर ने क्या कहा
डेविड वॉर्नर ने कहा कि मेलबर्न से सिडनी जाने के दौरान उनकी कीमती चीजें चोरी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि जनता से अपील करना उनके लिए आखिरी विकल्प रहा क्योंकि वो पहले ही टीम होटल होटल और एयरलाइन कांतास के सीसीटीवी फुटेज देख चुके थे, लेकिन सामान नहीं मिला।कोई परेशानी नहीं होगी
डेविड वॉर्नर ने अपनी बैगी ग्रीन कैप वापस पाने के लिए जनता से मदद मांगी और कहा कि जो भी शख्स उन्हें यह कैप लौटाएगा, उसे कोई परेशानी नहीं होगी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने उस शख्स को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या एयरलाइन के संपर्क में रहने की गुजारिश की। वॉर्नर ने साथ ही कहा कि वो कैप लौटाने वाले शख्स को एक बैकपैक उपहार में देंगे।
View this post on Instagram
वॉर्नर की दलील
दुर्भाग्यवश, किसी ने मेरे बैकपैक से असली सामान निकाल लिया है। मेरी बेटियों के गिफ्ट्स भी उसमें रखे थे। इस बैकपैक में मेरी बैगी ग्रीन कैप भी थी। यह मेरे लिए भावुकतापूर्ण हैं। यह ऐसी चीज है, जिसे मैं दोबारा अपने हाथों में पाना चाहूंगा। मैं मैदान में इसे पहनकर उतरना चाहता हूं। अगर आपको वाकई बैकपैक चाहिए, तो मेरे पास एक अतिरिक्त है। आपको कोई परेशानी नहीं होगी। अगर आप मुझे मेरी बैगी ग्रीन कैप लौटाएंगे तो मैं खुशी-खुशी आपको यह बैकपैक दूंगा।