Move to Jagran APP

सचिन तेंदुलकर, डॉन ब्रेडमैन नहीं इस प्लेयर को David Warner ने बताया क्रिकेट का GOAT, जमकर बांधे तारीफों के पुल

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर या डॉन ब्रेडमैन नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस को क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी बताया है। कंगारू ओपनर के अनुसार कैलिस उनकी नजर में ऑलटाइम बेस्ट बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं। वॉर्नर का प्रदर्शन भारत के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में दमदार रहा था और उन्होंने अर्धशतक जमाया था।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 24 Sep 2023 07:11 AM (IST)
Hero Image
David Warner: डेविड वॉर्नर ने जैक कैलिस को सबसे महान खिलाड़ी बताया है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर या डॉन ब्रेडमैन नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस को क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी बताया है। कंगारू ओपनर के अनुसार, कैलिस उनकी नजर में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर भी रहे। वॉर्नर का प्रदर्शन भारत के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में दमदार रहा था और उन्होंने अर्धशतक जमाया था।

क्रिकेट का GOAT कौन?

डेविड वॉर्नर से जियो सिनेमा के साथ बातचीत के दौरान क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ी को चुनने को कहा गया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर, डॉन ब्रेडमैन या एबी डिविलियर्स नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रहे जैक कैलिस का नाम लिया। कैलिस को वॉर्नर ने अब तक का सबसे दमदार ऑलराउंडर भी बताया।

जैक कैलिस का शानदार करियर

जैक कैलिस का इंटरनेशनल करियर कई बड़ी उपलब्धियों से भरा रहा। साउथ अफ्रीका की ओर से कैलिस ने कुल 166 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 13,289 रन निकले, जिसमें 45 शतक और 58 अर्धशतक शामिल रहे।

वनडे में भी कैलिस का प्रदर्शन उम्दा रहा और उन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट में खेले 328 मैचों में 11,579 रन बनाए। इस दौरान कैलिस ने 17 शतक और 86 फिफ्टी जमाई। टी-20 इंटरनेशनल में कैलिस ने 25 मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 666 रन निकले। गेंदबाजी में जैक कैलिस ने टेस्ट में 292, वनडे में 273 और टी-20 में कुल 12 विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ेंदूसरे ODI में हो सकते हैं बड़े बदलाव, एकसाथ मैदान पर उतरेंगे ये 3 पेसर, पूर्व खिलाड़ी ने दिया बयान

पहले वनडे में बोला था वॉर्नर का बल्ला

भारत के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर बोला था। वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर 52 रन की दमदार पारी खेली थी। वॉर्नर ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 6 चौके और दो छक्के जमाए थे। हालांकि, पहले वनडे में वॉर्नर को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके थे। वहीं, मिचेल मार्श सस्ते में पवेलियन लौटे थे।