'माही भाई को मिस करूंगा'... धोनी से अलग होने पर चेले का छलका दर्द, मुंबई की पिच को लेकर कही यह बात
मुंबई इंडियंस ने दीपक चाहर को मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स से छीन लिया। मुंबई ने 9.25 करोड़ की बोली के साथ दीपक को अपने साथ जोड़ा। चेन्नई से अलग होने पर दीपक चाहर का दर्द छलका पड़ा। उन्होंने कहा कि वह धोनी और चेन्नई को बहुत मिस करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि वह एक बड़ी फ्रेंचाइजी से दूसरी बड़ी फ्रेंचाइजी में गए हैं।
मुंबई से जुड़ने के बाद दीपक ने जियो सिनेमा से कहा, 'मैं चेन्नई के लिए खेलना चाहता था, लेकिन एक बड़ी फ्रेंचाइजी से दूसरी बड़ी फ्रेंचाइजी में जाना अच्छा है। धोनी भाई को मिस करूंगा। मुंबई की सीम को फायदा पहुंचाने वाली पिच पर गेंदबाजी करने के लिए मिलेगी जो कि अच्छा है। आईपीएल के बाद ही मैं यूके चला गया था और वहां फुटबॉल क्लब के साथ मैंने ट्रेनिंग की।'
मुंबई में संतुलन अच्छा
दीपक ने आगे कहा, रणजी ट्रॉफी में मैंने पूरे पांच मैच खेले और 150 ओवर की गेंदबाजी की। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेल रहा हूं। किसी भी टीम का एक सीजन खराब जाता है, लेकिन इस बार बल्लेबाजी से गेंदबाजी लेकर संतुलन अच्छा है। मैं समझ गया था कि चेन्नई मुझे नहीं खरीद पाएगी क्योंकि चेन्नई के पास पैसे कम थे। मुझे अभी तो नहीं पता कि मुंबई में क्या रोल मिलेगा, लेकिन मैं हर भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं।'