Move to Jagran APP

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर Alex Carey का बयान, 'मुझे लगता है IPL शायद नहीं हो पाएगा'

IPL might not go ahead अब दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कहा है कि उनको टूर्नामेंट को आयोजन पर शक लग रहा है।

By Viplove KumarEdited By: Updated: Sat, 18 Apr 2020 03:12 PM (IST)
Hero Image
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर Alex Carey का बयान, 'मुझे लगता है IPL शायद नहीं हो पाएगा'
नई दिल्ली, जेएनएन।  कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए भारत में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया। सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढाए जाने पर बीसीसीआई के टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चितकल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया। अब दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कहा है कि उनको टूर्नामेंट को आयोजन पर शक लग रहा है। 

एलेक्स कैरी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं लेकिन इस कोरोना महामारी की वजह से इस बार यह मुश्किल लग रहा है। कंगारू खिलाड़ी दिग्गज रिकी पोंटिंग के साथ डॉगआउट में बैठने का इंतजार कर रहे हैं। उनका मानना है कि इस साल शायद उनको यह मौका ना मिल पाए। कोरोना संक्रमण के खतरे को वो वाकीफ हैं फिर भी आईपीएल की उम्मीद है। 

 

कैरी इस सीजन में दिल्ली के कोच के साथ अपने पहले टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं। अब वो अपने घर पर होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर भी संशय में हैं। उन्होंने कहा, "इस वक्त ऐसा लग रहा है कि जैसे आईपीएल नहीं हो पाएगा। दिल्ली की टीम में खेलना मेरे लिए काफी अच्छा है। यह पहली बार होगा जब मैं आईपीएल में खेलने जा रहा है। मैं तो अब भी सकारात्मक सोच रहा हूं।" 

कोरोना संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया इस वक्त लॉकडाउन की स्थिति में चल र ही है। ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर को सील कर दिया गया है। ऐसे में विश्व कप के आयोजन पर सवाल खड़ा हो गया है। कैरी ने कहा, "मुझे यकीन है यह दुनिया एक बार फिर से इसी दिशा में चल पड़ेगी जैसे हम चाहते हैं। इस सीजन में आगे जाकर ऐसी उम्मीद बची हुई है कि आईपीएल और टी20 विश्व कप का आयजन हो सके लेकिन फिलहाल तो हमें इन सबके लिए इंतजार करना होगा और देखना होगा।"